दुर्गा माँ भजन सबकी भरती है माँ यहाँ पर झोलियाँ भजन लिरिक्स
सबकी भरती है माँ,
यहाँ पर झोलियाँ।
चढ़के पहाड़ी,
भक्तो की प्यारी,
रोज आती है टोलियां,
सबकी भरती है माँ,
यहाँ पर झोलियाँ,
सबकी भरती है,
यहाँ पर झोलियाँ,
सबकी भरती है मां,
यहाँ पर झोलियाँ।।
तू है खुशियों के,
वर देने वाली,
माँ वर देने वाली,
दयालु महाकाली,
तू सारे ही जग से निराली,
बड़े दिल वाली माँ,
सुख की दाती तू, न्यारी,
माँ वरदाती तू, प्यारी,
तेरी माया तू ही, जाने,
तेरी शक्ति को जग, माने,
पंछी बोले द्वार तेरे,
भक्ति की बोलिया,
सबकी भरती है मां,
यहाँ पर झोलियाँ।।
तू तो माटी को,
सोना है करती,
सभी दुःख हरती,
तू भंडार भरती,
तू तारे तो है नैया,
माँ तरती,
करुणा जब करती,
ममता मूरत तू, मैया,
सच्ची मूरत तू, मैया,
ज्योति रूपा तू, मैया,
पवन स्वरूपा तू, मैया,
तेरे रंगो में खेलेंगे,
हम सब होलियाँ,
सबकी भरती है मां,
यहाँ पर झोलियाँ।।
चढ़के पहाड़ी,
भक्तो की प्यारी,
रोज आती है टोलियां,
सबकी भरती हैं माँ,
यहाँ पर झोलियाँ,
सबकी भरती है,
यहाँ पर झोलियाँ,
सबकी भरती है मां,
यहाँ पर झोलियाँ।।
- लाली लाली लाल चुनरियाँ कैसे ना माँ को भाए भजन लिरिक्स
- आते है हर साल नवराते माता के भजन लिरिक्स
- लाल लाल चुनरी सितारो वाली लख्खा जी भजन लिरिक्स
- चाँदी का झूला झूल रही जगदम्बे महामाया भजन लिरिक्स
- मेरी मैया शेरोवाली है करे भक्तो की रखवाली है भजन लिरिक्स