Bollywood songs lyrics.
Sabki Baaratein Aayi Song Lyrics Description From Movie- Jaanam Samjha Karo
Lyrics Title: Sabki Baaratein Aayi
Movie: Jaanam Samjha Karo
Singers: Jaspinder Narula
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Music: Anu Malik
Music Company: Tips.
सबकी बारातें आई Sabki Baaratein Aayi Song Lyrics In Hindi:
हो रांझे मजियाँ चराईया
रांझे मजियाँ चराईया
डोली ले गए ने केडे
वे लग गए नैन अवेड़े
ओ लग गए नैन अवेड़े
वे लग गए नैन अवेड़े
सबकी बारातें आई
डोली तू भी लाना
सबकी बारातें आई
डोली तू भी लाना
दुल्हन बना के हमको
राजा जी ले जाना
सबकी बारातें आई
चाहा था मैंने
सोचा था मैंने
क्या क्या थे अरमां
दिल-ए-नादान के
आँखों में आंसू आये
हो..
आँखों में आंसू आये
पर कोई ना आया
अब तो किसी को भी
अपना के है बुलाना
सबकी बारातें आई
इन आँखों में थी
इक रात सजी
हाथों में कभी
चूड़ी सी बजी
पर आँख खुली
तो आया नज़र
ना रात सजी
ना चूड़ी बजी
मेरा टूटा था दिल
उसकी झंकार थी
सारा वो रंग था
मेरे खून-ए-दिल का
ये तो है रोना दिल का
हाँ ये तो है रोना दिल का
काहे का तराना
अब तो किसी को भी
अपना के है बुलाना
सबकी बारातें आई
डोली तू भी लाना
दुल्हन बना के हमको
राजा जी ले जाना
सबकी बारातें आई
चलो जो भी हुआ
वो खूब हुआ
अब हर कोई
मेहबूब हुआ
है सबके लिए
ये रात मेरी
अब तो है
येही औकात मेरी
हंस के भीगी पलक चमकाना है
सूनी बाहें अदा से लेहराना है
गम खा के आंसू पी के
हो.. गम खा के आंसू पी के
मेहफ़िल में गाना
अब तो किसी को भी
अपना के है बुलाना
सबकी बारातें आई
डोली तू भी लाना
दुल्हन बना के हमको
राजा जी ले जाना
सबकी बारातें आई
डोली तू भी लाना
दुल्हन बना के हमको
राजा जी ले जाना
सबकी बारातें आई
Jaanam Samjha Karo Movie Other Song Lyrics :
- हंगामा हो गया Hungama Ho Gaya Lyrics In Hindi– Hungama 2
- कैसे कहूँ Kaise Kahu Lyrics In Hindi- Anirudh Sharma
- रफ्ता रफ्ता Rafta Rafta Lyrics In Hindi- Atif Aslam
- फुलझड़ियों Phuljhadiyon Lyrics In Hindi- Mimi
- दारू होर पियादे Daru Hor Piyade Lyrics In Hindi- Deep Kalsi
Official Music Video of Sabki Baaratein Aayi:
Pingback: ये क्या हो रहा है Yeh Kya Ho Raha Hai Lyrics In Hindi– Hum Kisise Kum Nahin - Fb-site.com