collection of Punjabi songs lyrics.
Sabki Baaratein Aayi Song Lyrics Description From Album- Seepi Jha
Lyrics Title: Sabki Baaratein Aayi
Singers: Dev Negi, Seepi Jha
Lyrics: Seepi Jha
Music: Raaj Aashoo
Music Company: Tips.
सबकी बारातें आई Sabki Baaratein Aayi Song Lyrics In Hindi:
इतना मेक अप लगाके
कब तक रस्ता देखूं सज्जना
मैं पगली नहीं जो साल बिताऊ
पिया ओ तेरे बिना
इतना मेकअप लगाके
कब तक रस्ता देखूं सज्जना
मैं पगली नहीं जो साल बिताऊ
पिया ओ तेरे बिना
तेरे संग कदम भर के मैं
तारों तक साथ चलूंगी
कुछ तारे चुन लेना
इस बार मेरी तू मांग सजाना
सबकी बारातें आई
सबकी बारातें आई डोली तू भी लाना
दुल्हन बनाके हम को राजा जी ले जाना
सबकी बारातें आई
कंगन में डायमंड असली
हर इक की नज़र है फिसली
इक तू ही मिसिंग साईट से
मेरे लिप्स पे हंसी है नकली
आशिक मेरा जाली निकला
वादे का खाली निकला
इतना क्यूं सोच रहा जल्दी
तू हीरो बन के आना
सबकी बारातें आई
सबकी बारातें आई डोली तू भी लाना
दुल्हन बनाके हम को राजा जी ले जाना
सबकी बारातें आई
वादे पूरे मैं करुंगा
फेरे भी साथ ही लुंगा
थोड़ा वेट तू करले बेबी
तारों से मांग भरुंगा
डोली है रेडी कबसे
तुमने कॉल किया था तबसे
शेरवानी रस्ते में है
सेहरा भी ऑर्डर करवाया
चल हट!
सबकी बारातें आई
सबकी बारातें आई डोली तू भी लाना
दुल्हन बनाके हम को राजा जी ले जाना
सबकी बारातें आई
सबकी बारातें आई डोली तू भी लाना
दुल्हन बनाके हम को राजा जी ले जाना
सबकी बारातें आई
Other Song Lyrics
Official Music Video of Sabki Baaratein Aayi: