collection of Punjabi songs lyrics.
Safarnama Song Lyrics Description From Album- Meiyang Chang
Lyrics Title: Safarnama
Singers: Meiyang Chang
Lyrics: Saaveri Verma
Music: Rimi Dhar
Music Company: Merchand Records.
सफ़रनामा Safarnama Song Lyrics In Hindi:
मिलेगा, सफर में
मिलेगा कहीं तो
तेरे मेरे हिस्से का आसमां
ढूंढें जो सफ़र में
ये कारवां वो आसमां
मैंने बसा लिया
अपना जहां तू जहां
तेरे ही शहर तक है
ये मेरा सफ़रनामा
तेरे ही शहर तक है
ये मेरा सफ़रनामा
मिलेगा कहीं तो
तेरे मेरे हिस्से का आसमां
ढूंढें जो सफ़र में
ये कारवां वो आसमां
मैंने बसा लिया
अपना जहां तू जहां
तेरे ही शहर तक है
ये मेरा सफ़रनामा
तेरे ही शहर तक है
ये मेरा सफ़रनामा
ढलेगा कभी तो
मिलने बिछड़ने का ये सिलसिला
ऊ…
कल तेरी हथेलियाँ
हाथों में जो आएँगी
माहौल सारा धुआं धुआं हो जायेगा
क़दमों का मीलों से
रास्तों की कीलों से
तुम देखना कैसा फ़ासला हो जायेगा
मिलेगा कहीं तो
छुटा-छुटा सा ज़िन्दगी का सिरा
मिलेगा कहीं तो
तुमसे आके मेरा हर रास्ता ओ
तेरे बिना लगे
बैमानी सा ये जहाँ
तेरे ही शहर तक है
ये मेरा सफ़रनामा
तेरे ही शहर तक है
ये मेरा सफ़रनामा
तेरे ही शहर तक है
ये मेरा सफ़रनामा
मिलेगा, सफर में
Other Song Lyrics
Official Music Video of Safarnama: