हनुमान भजन सदा झोलियां भरते दे वरदान जी भजन लिरिक्स
Singer – Ajit Arora Ji
सदा झोलियां भरते दे वरदान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी।।
अन्न देते और धन देते,
भक्तों के संकट हर लेते,
सुख देते और दुख लेते,
निर्बल में शक्ति भर देते,
कर देते खुशहाल लगाके ध्यान जी,
कर देते खुशहाल लगाके ध्यान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी।।
पूर्णिमा को लगे भंडारा,
सवामणी भी लाते हैं,
शनि मंगल को आ के संगत,
चोला इन्हें चढ़ाते हैं,
गाते हैं सब हनुमत का गुणगान जी,
गाते हैं सब हनुमत का गुणगान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी।।
सो मर्जो की एक दवा,
पीपल वाले हनुमान है,
इन की दया से हो जाते हैं,
सिद्धि सभी के काम है,
‘ओम सेन’ यह पीठ बड़ी बलवान जी,
‘अजीत अरोड़ा’ भी गाये गुणगान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी।।
सदा झोलियां भरते दे वरदान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी।।
- मेरी विनती सुनो हनुमान शरण तेरी आया हूँ भजन लिरिक्स
- हे राम भक्त हनुमान तुझे मैंने तो अब पहचान लिया लिरिक्स
- होती तेरी मर्जी है ऐ मेरे बालाजी भजन लिरिक्स
- आओ सब महिमा गाये मिल के हनुमान की भजन लिरिक्स
- ऐसा तेरा बल है बजरंग कोई जान ना पाया है भजन लिरिक्स
- माँ अंजनी के लाला मेरा एक काम कर दे भजन लिरिक्स