collection of Punjabi songs lyrics.
Satguru Meher Kar Song Lyrics Description From Album- Kailash Kher
Lyrics Title: Satguru Meher Kar
Singers: Kailash Kher
Lyrics: Sameer Anjaan
Music: Shameer Tandon
Music Company: Tips.
सतगुरु मेहर कर Satguru Meher Kar Song Lyrics In Hindi:
मुखड़ा
छोड़ के सारी दुनिया,
आया मैं तेरे दर पर , सद्गुरु मेहर कर,
सतगुरु मेहर कर…
मुझमे भी बहुत अवगुन हैं
मैं गुनहगार हूँ, उजड़ा पड़ा जो बरसों से,
मैं वो दयार हूँ,
हर पल लगता है डर…
सतगुरु मेहर कर..
तूफानों में है मेरी कश्ती, मुझसे’दूर किनारा,
मैं और पुकारूँ किस्सको, बिन तेरे कौन सहारा
भव सागर से पार लगा दे तुझसे यही गुहार…
सतगुरु मेहर कर…
है चारो ओर अँधेरा
कोई राह नहीं है
अब और मुझे जीने की
कोई चाह नहीं है
जिस वक़्त रूकें मेरी साँसे
तेरे चरणों में हो सर्र… सतगुरु मेहर कर…
Other Song Lyrics
Official Music Video of Satguru Meher Kar: