संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा-बजरंग तुम्हारा।
संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा-बजरंग तुम्हारा।
उसकी विपदा टारी तूने, जिसने तुझे पुकारा॥
संकट मोचन …
लंकपुरी मेँ जाकर पता सिया का लगाया।
बड़े बड़े असुरोँ को तूने मार गिराया।
फल खाये, बाग उजाड़े, अक्षय को मारा॥१॥
संकट मोचन …
लखन को मूर्छा आई रामचन्द्रजी घबराये।
गये उड़के लंका मेँ वैद्य सुषेन को लाये।
महल सहित उठाया लाकर वन मेँ उतारा॥२॥
संकट मोचन …
कहा वैद्यजी ने ये बूँटी संजीवन लानी है।
सूरज उगने से पहले लखन को पिलानी है।
हे पवनसुत करो तुम्हीँ काम ये हमारा॥३॥
संकट मोचन …
द्रोणागिरि जाके बाला तुरन्त औषधि लाये।
जाग उठे शेष अवतारी जब घोल पिलाये।
कहा राम ने बजरंग तू है प्रिय भ्रात हमारा॥४॥
संकट मोचन …
हे महावीर बलकारी रणधीर तुम हो।
भक्तोँ की बनाते बिगड़ी तकदीर तुम हो।
‘खेदड़’ पे कृपा दृष्टि रखना है दास तुम्हारा॥५॥
संकट मोचन …
संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा-बजरंग तुम्हारा।
उसकी विपदा टारी तूने, जिसने तुझे पुकारा॥
संकट मोचन …
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- संकट मोचन नाम है बजरंग तुम्हारा भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- हारे के सहारे मुझे तुम बिन ना आराम फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मैं बूटी ढूंढ के लाऊंगा मेरा वादा है फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- सांवरा हर कदम हारे के संग है भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- प्रभु आके मुझको दे दो सहारा भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- बोल हमारा क्या होगा भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तू टेर लगा ले सांवरिया ने दौड़यो आसी जी फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- बजरंग बाला ने पवन के लाला ने कोटन कोट प्रणाम भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- लिखने वाले ने लिख डाले मिलन के साथ बिछोड़े भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मेरे इस टूटे दिल को आधार चाहिए वो काली कमली वाला मेरा यार चाहिए
- मनड़ा रे जे तू बालाजी ने ध्याय सी भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- नारायणी शरणम माता भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स