हनुमान भजन संकट काटे पलभर में ये भक्तों सारे जहान का भजन लिरिक्स
Singer – Sonu Singla
तर्ज – झूम उठा दिल देख नजारा।
संकट काटे पलभर में ये,
भक्तों सारे जहान का,
झंडा हनुमान का,
सालासर धाम का।।
बालाजी की लाल ध्वजा की,
महिमा अपरम्पार है,
इस झंडे को जो भी थामे,
मिलता इनका प्यार है,
नाम लिखा है इसके ऊपर,
नाम लिखा है इसके ऊपर,
जगत पिता श्री राम का,
झंडा हनुमान का,
सालासर धाम का।।
जिसके घर में लाल ध्वजा ये,
फर फर कर लहराती है,
उस घर में फिर सारी खुशियां,
दौड़ी दौड़ी आती है,
उस परिवार पे पहरा रहता,
उस परिवार पे पहरा रहता,
वीर बलि बलवान का,
झंडा हनुमान का,
सालासर धाम का।।
लाल लंगोटा हाथ में सोटा,
हनुमत की पहचान है,
राम नाम का है मतवाला,
सीने में सियाराम है,
राम की धून में नाचे ‘सोनू’,
राम की धून में नाचे ‘सोनू’,
दीवाना इस नाम का,
झंडा हनुमान का,
सालासर धाम का।।
संकट काटे पलभर में ये,
भक्तों सारे जहान का,
झंडा हनुमान का,
सालासर धाम का।।
- मेहंदीपुर बालाजी सच्चा ठिकाना भजन लिरिक्स
- भर दे सभी की झोली मेहंदीपुर वाले बाला भजन लिरिक्स
- मेरे राम दुलारे बजरंगी तेरा डंका जग में बाज रहा लिरिक्स
- मेरा मिलन करा दो श्री राम से हनुमानजी भजन लिरिक्स
- आज शक्ति लगी है लखन को वैध तुझको बुलाना पड़ेगा लिरिक्स