श्रृंगार आज तेरा
मन को बड़ा लुभाता
जो भी झलक को देखे
खुद को वो भूल जाता
सिंगार तेरा बाबा
मन को बड़ा लुभाता।।
सिर मोर का मुकुट है
हीरा चमकता प्यारा
नज़रें तेरी कटारी
करती हमें इशारा
चन्दन का लेप मुख पर
कितना गज़ब है ढाता
सिंगार तेरा बाबा
मन को बड़ा लुभाता।।
मुस्कान प्यारी प्यारी
मन मोह लेगी मेरा
बातें करूँ मैं तुमसे
होता है मन ये मेरा
जाऊं मैं वारी वारी
दिल भी मेरा ये कहता
सिंगार तेरा बाबा
मन को बड़ा लुभाता।।
गले हार सोहे सुन्दर
गजरें हैं खूबसूरत
बस आप को निहारूं
मुझको मिले ना फुर्सत
इत्र की महके खुशबू
मन खुद ही रीझ जाता
सिंगार तेरा बाबा
मन को बड़ा लुभाता।।
तेरे ठाठ हैं निराले
तुम सेठ श्याम ऐसे
जो देख ले दीवाना
हो जाए तुम हो ऐसे
भावों की स्नेह मोती
चरणों में हैं चढ़ाता
सिंगार तेरा बाबा
मन को बड़ा लुभाता।।
श्रृंगार आज तेरा
मन को बड़ा लुभाता
जो भी झलक को देखे
खुद को वो भूल जाता
सिंगार तेरा बाबा
मन को बड़ा लुभाता।।
- कान्हा नहीं माने रे नहीं माने मचल रहे चंदा को भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- रोते हैं जो याद में तेरी उनको नहीं भुला देना भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- krishna Bhajan Lyrics – Hindi krishna Bhajan
- Top Best krishna Bhajan Lyrics
- दुनिया से हारी मेरे श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- krishna hindi me bhajan lyrics
- ये तीन बाणों का धारी केशव का है अवतारी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बड़ा प्यारा है सांवरिया श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- फागण का महीना चलो बाबा के द्वार भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कोई सुबह ना हो ऐसी कोई ऐसी शाम ना हो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स