राम भजन श्री राम की कृपा से सब काम हो रहा है भजन लिरिक्स
Singer – Arya Nandani
तर्ज – मेरा आपकी कृपा से।
श्री राम की कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम ही भगवन,
मेरा नाम हो रहा है,
श्रीं राम की कृपा से,
सब काम हो रहा है।।
पतवार के बिना ही,
मेरी नाव चल रही है,
हैरान है जमाना,
मंजिल भी मिल रही है,
करता नहीं मैं कुछ भी,
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम ही भगवन,
मेरा नाम हो रहा है,
श्रीं राम की कृपा से,
सब काम हो रहा है।।
तुम साथ हो जो मेरे,
किस चीज की कमी है,
किसी और चीज की अब,
दरकार भी नहीं है,
तेरे साथ से गुलाम अब,
गुलफाम हो रहा है,
करते हो तुम ही भगवन,
मेरा नाम हो रहा है,
श्रीं राम की कृपा से,
सब काम हो रहा है।।
मैं तो नहीं हूँ काबिल,
तेरा पार कैसे पाऊं,
टूटी हुई वाणी से,
गुणगान कैसे गाऊं,
तेरी ही प्रेरणा से ही सब,
ये कमाल हो रहा हैं,
करते हो तुम ही भगवन,
मेरा नाम हो रहा है,
श्रीं राम की कृपा से,
सब काम हो रहा है।।
श्री राम की कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम ही भगवन,
मेरा नाम हो रहा है,
श्रीं राम की कृपा से,
सब काम हो रहा है।।
- बसाले मन मंदिर में राम भजन लिरिक्स
- चाहे राम भजो चाहे श्याम नाम दोनों हितकारी है लिरिक्स
- अयोध्या सज रही सारी अवध में राम आये है लिरिक्स
- जब जीवन दुख से घिर जाए कोई बात समझ में ना आए लिरिक्स
- दुनिया से तू क्या मांगे तेरी शान जाएगी भजन लिरिक्स