श्याम बाबा महान
किया शीश का दान
मुरली वाला भी इनका
ऋणी हो गया
श्याम बाबा महान
किया शीश का दान
मुरली वाला भी इनका
ऋणी हो गया
ऐसे थे बर्बरीक लिखी ऐसी तारीख
ऐसे थे बर्बरीक लिखी ऐसी तारीख
नाम दुनिया में इनका अमर हो गया।।
फिल्मी तर्ज भजन : मेरे रश्के कमर।
माँ से कहने लगे युद्ध देखूंगा मैं
देख के अब तो परिणाम लौटूंगा मैं
बोली माँ इधर बोलेगा तू किधर
माँ ने पूछा तो ऐसा वचन दे दिया
माँ ने पूछा तो ऐसा वचन दे दिया।।
जो भी हारेगा उसका सहारा बनूँ
इस वचन से कभी भी ना पीछे हटूं
बोले कृष्ण भगवान तेरा सच्चा बलिदान
तेरी भक्ति से मैं तो प्रसन्न हो गया
तेरी भक्ति से मैं तो प्रसन्न हो गया।।
कृष्ण ने दिया नाम प्रभु कहलाए श्याम
ये विराजे जहाँ उसका खाटू है धाम
इन्हें पूजे जहाँ सबको देते वरदान
इनकी भक्ति में सारा जहाँ खो गया
इनकी भक्ति में सारा जहाँ खो गया।।
श्याम बाबा महांन
किया शीश का दान
मुरली वाला भी इनका
ऋणी हो गया
श्याम बाबा महान
किया शीश का दान
मुरली वाला भी इनका
ऋणी हो गया
ऐसे थे बर्बरीक लिखी ऐसी तारीख
ऐसे थे बर्बरीक लिखी ऐसी तारीख
नाम दुनिया में इनका अमर हो गया।।