श्याम बाबा,
श्याम बाबा छोड़ो नहीं,
मेरे हाथ को मेरे हाथ को,
मैं सोच सोच के हारा,
ढूंढा जग सारा,
कोई मिला ना,
तुमसा साथी दोबारा,
श्याम बाबा,
श्याम बाबा छोड़ो नही,
मेरे हाथ को मेरे हाथ को।।
यूँ ठुकराकर श्याम,
अगर तुम जाओगे,
मेरे जैसे और कहाँ,
तुम पाओगे,
माता अहिलवती से,
क्या बतलाओगे,
कैसे हारे के साथी,
कहलाओगे,
मैं सोच सोच के हारा,
ढूंढा जग सारा,
कोई मिला ना,
तुमसा साथी दोबारा,
श्याम बाबा,
श्याम बाबा छोड़ो नही,
मेरे हाथ को मेरे हाथ को।।
कहने को तो चलता,
साथ ज़माना है,
मतलब से ही सबका,
आना जाना है,
रिश्ता तेरा मेरा,
श्याम पुराना है,
मरते दम तक,
हमको इसे निभाना है,
मैं सोच सोच के हारा,
ढूंढा जग सारा,
कोई मिला ना,
तुमसा साथी दोबारा,
श्याम बाबा,
श्याम बाबा छोड़ो नही,
मेरे हाथ को मेरे हाथ को।।
तू ही मेरी बांह,
पकड़ने वाला है,
हर संकट से,
तूने श्याम निकाला है,
अंधेरो में तू ही,
श्याम उजाला है,
कहे सचिन तू,
कदम कदम रखवाला है,
मैं सोच सोच के हारा,
ढूंढा जग सारा,
कोई मिला ना,
तुमसा साथी दोबारा,
श्याम बाबा,
श्याम बाबा छोड़ो नही,
मेरे हाथ को मेरे हाथ को।।
श्याम बाबा,
श्याम बाबा छोड़ो नहीं,
मेरे हाथ को मेरे हाथ को,
मैं सोच सोच के हारा,
ढूंढा जग सारा,
कोई मिला ना,
तुमसा साथी दोबारा,
श्याम बाबा,
श्याम बाबा छोड़ो नही,
मेरे हाथ को मेरे हाथ को।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- तू ही कृष्णा तू ही मोहन मेरा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ऐसा है मेरा सांवरिया भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरी सांसे किसी तरह तुम्हारे काम आ जाएँ भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम कुंड की महिमा का किन शब्दों में गुणगान करे कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे दर्द की कहानी मेरे सांवरे से पूछो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कन्हैया बांसुरी बजा दे लाला सावन आयो रे कृष्ण भजन लिरिक्स
- काले काले बदरा घिर घिर आ रहे है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बाबा ये नैया कैसे डगमग डोली जाए भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- क्यूँ घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जब मुरली वाला तुझको बेहिसाब देता है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- 25 krishna wale bhajan lyrics
- सखी सपने में एक अनोखी बात हो गई साँवरे से मेरी मुलाकात
- जब से निहारा श्याम तुम्हे पलकों ने झपकना छोड़ दिया