श्याम नाम की महिमा,
फिर से दिखा दो,
रोते लबों को,
फिर से हंसा दो,
रोते लबों को,
फिर से हंसा दो।।
तेरे सिवा एक,
किसको पुकारूँ,
कोई ना मेरा जिसको,
अपना बता दूँ,
सोई तक़दीर बाबा,
फिर से जगा दो,
रोते लबों को,
फिर से हंसा दो।।
तुझे श्याम तेरे,
भजन सुना दूँ,
बीती क्या मुझपे,
आज बता दूँ,
बिखरा जीवन बाबा,
फिर से सजा दो,
रोते लबों को,
फिर से हंसा दो।।
जबसे दिल में,
तुमको बिठाया,
हारने से पहले,
मेरा श्याम आया,
सतीश प्रेमी तेरा,
जग को बता दो,
रोते लबों को,
फिर से हंसा दो।।
श्याम नाम की महिमा,
फिर से दिखा दो,
रोते लबों को,
फिर से हंसा दो,
रोते लबों को,
फिर से हंसा दो।।
- हारा हूँ मैं देना सहारा हारे का सहारा हो तुम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कई जन्मों से बुला रही हूं भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- भरोसा है हमें तेरा कन्हैया बांसुरी वाले भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- म्हारा भर दे रे भण्डार खाटू वाला श्याम धणी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ओ खाटु वाले बाबा तेरा ही सहारा है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरा सर्वेश्वर मेरा श्याम भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- हम तुम्हारे कभी ना बन पाए भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मैंने कर ली सांवरिया से यारी दुनियादारी कुछ भी कहे कृष्ण भजन लिरिक्स
- ऐसे सज धज के बैठा मेरा साँवरा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- बाबा श्याम मेरे तू है तो दुनिया कितनी हंसी है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स