श्याम तेरे दर का
जो गुलाम हो जाए।
दोहा : श्याम है मेरी आत्मा
श्याम है दिल के चैन
श्याम नहीं जिनमे बसे
सुने है वो नैन।
श्याम तेरे दर का
जो गुलाम हो जाए
सुहानी उसकी
हर एक सुबहा शाम हो जाए
श्याम तेरें दर का
जो गुलाम हो जाए।।
फिल्मी तर्ज भजन : किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम।
धनवान है जमाने में
कोई गरीब है
है खुश नसीब चरणों के
जो भी करीब है
जिसके मन मंदिर में
तुम्हारा धाम हो जाए
श्याम तेरें दर का
जो गुलाम हो जाए।।
कीमत बनाई आपने
लाखों करोड़ की
जिसने भी नाँव तेरे
सहारे पे छोड़ दी
काम हो उसका और
तुम्हारा नाम हो जाए
श्याम तेरें दर का
जो गुलाम हो जाए।।
जिसको सहारा दे दिया
किस्मत संवर गई
खुशियों से उसी भक्त की
झोली भी भर गई
नसीब जिसको भी
भक्ति का जाम हो जाए
श्याम तेरें दर का
जो गुलाम हो जाए।।
श्याम तेरें दर का
जो गुलाम हो जाए
सुहानी उसकी
हर एक सुबहा शाम हो जाए
श्याम तेरें दर का
जो गुलाम हो जाए।।
- तू है मेरा खिवैया मैं हूँ तेरी नैया हिंदी भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- आजा रे आजा अब आजा सांवरे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- विनती पे करल्यो ना गौर श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- shayam bhajan Lyrics best
- कह देना सांवरे से ओ खाटू जाने वाले रे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- सांस टूटे तू ना रूठे बस यही विनती करे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- खेले कुंज गलिन में श्याम होरी भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- ये नैया मेरी बाबा कर दो किनारे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- इतना बता दे हमको सांवरा क्यूं परिवार ये टूटता है
- ग्वालन क्यों तू मटकी तू कैंसे पे मटकी भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स