श्याम तुमको ये क्या हो गया
क्यों मेरी याद आती नहीं
तुमने ही तो बनाया मुझे
अब क्या सूरत यह भाती नहीं
श्याम तुमकों ये क्या हो गया
क्यों मेरी याद आती नहीं।।
दिन में तेरा ही जिक्र करूं
रात नागिन सी डसती मुझे
मुझको काबिल बनाया प्रभु
क्या मैं तेरे ही काबिल नहीं
श्याम तुमकों ये क्या हो गया
क्यों मेरी याद आती नहीं।।
हर घड़ी रहती है कोशिशें
कैसे हो श्याम अपना मिलन
राह तेरी कोई क्या प्रभु
मुझको तुमसे मिलाती नहीं
श्याम तुमकों ये क्या हो गया
क्यों मेरी याद आती नहीं।।
सोनू लक्खा कहीं ऐसा हो
ऐसे मौके पर दीदार हो
नब्ज़ मेरी तेरे हाथ में
तू कहे सांस आती नहीं
श्याम तुमकों ये क्या हो गया
क्यों मेरी याद आती नहीं।।
श्याम तुमको ये क्या हो गया
क्यों मेरी याद आती नहीं
तुमने ही तो बनाया मुझे
अब क्या सूरत यह भाती नहीं
श्याम तुमकों ये क्या हो गया
क्यों मेरी याद आती नहीं।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
कृष्ण भजन लिरिक्स Krishna Bhajan Lyrics
- कभी लो खबर हमारी कभी हाल पूछ जाओ भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- फरियाद करता हूँ दिल शाद करता हूँ भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- तू ही तू साँवरे हर जगह क्यों है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- तेरे नाम ने बाबा कितनो को है तारा भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मेरा श्याम आ जाता मुझे थामने भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मेरी नैया ये डोलती इसे किनारा दो भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- आओ आओ जी पधारो बाबा श्याम भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स