श्याम चरणों में तेरे
बंदगी मैं करूँ
बनके दीवाना तेरा
दर ब दर मैं फिरूं
तू ही सांसो में रमा जा
मेरे दिल में समा जा
और कुछ ना जानु मैं
बस इतना ही जानु
तुझसे मेरा नाता है
श्याम धणी मैं क्या करूँ
मुझको तू भाता है
श्याम धणी मैं क्या करूँ।।
फिल्मी तर्ज भजन : तुझमे रब दीखता है।
विनती है मेरी बन जाए ना दुरी
तूने नजरो से मुझे ठग लिया
तेरी खामोशी मुझे तरसाए
एक नशा मुझ पे यूँ छा गया
तू ही मेरी मोहब्बत
तू ही मेरी हकीकत
और कुछ ना जानु मैं
बस इतना ही जानु
तुझसे मेरा नाता है
श्याम धणी मैं क्या करूँ
मुझको तू भाता है
श्याम धणी मैं क्या करूँ।।
होले होले आये मुझे सहलाये
कतरा कतरा मेरा बोलता
मैं जो घबराऊ मैं जो डर जाऊ
दिल के जख्मों को तू ही चूमता
तू ही मेरी नजाकत
तू ही मेरी नफासत
और कुछ ना जानु मैं
बस इतना ही जानु
तुझसे मेरा नाता है
श्याम धणी मैं क्या करूँ
मुझको तू भाता है
श्याम धणी मैं क्या करूँ।।
मैं बेसहारा फिरूँ मारा मारा
मैंने सब कुछ नजर कर दियां
मुझे ना गवारा तेरा करना किनारा
तुने मुझको पनाह में ले लिया
तू ही दिल की अमानत
मेरे गम की इबारत
और कुछ ना जानु मैं
बस इतना ही जानु
तुझसे मेरा नाता है
श्याम धणी मैं क्या करूँ
मुझको तू भाता है
श्याम धणी मैं क्या करूँ।।
श्याम चरणों में तेरे
बंदगी मैं करूँ
बनके दीवाना तेरा
दर ब दर मैं फिरूं
तू ही सांसो में रमा जा
मेरे दिल में समा जा
और कुछ ना जानु मैं
बस इतना ही जानु
तुझसे मेरा नाता है
श्याम धणी मैं क्या करूँ
मुझको तू भाता है
श्याम धणी मैं क्या करूँ।।
- बंसी वाले कारे कृष्ण कन्हैया तेरी मैं दीवानी हो गई भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- सदा खाली रहा दामन मगर इस बार तू भर देना भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- सुनलो अर्जी मेरी खाटू वाले तुझको फरियाद दिल की सुनाऊं भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- तेरा साथ है तो मुझे क्या फिकर है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- दर्दे दिल की दवा श्याम दे दो जरा भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- आसरा एक तुम्हारा मुझे सांवरे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- सुना है बाबा दुनिया से तुम हारे के सहारे हो भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स