श्याम की पूजा करते हो तो,
अहम कभी ना करना,
मेरा बाबा रूठ जाता है,
मेरा बाबा रूठ जाता है,
बाबा का दरबार हैं साँचा,
वहम कभी ना करना,
मेरा बाबा रूठ जाता है,
मेरा बाबा रूठ जाता है।।
सांवरिया की अजब कहानी,
दीनो में बसते है,
जो अभिमान है करता उस पर,
बाबा जी हँसते है,
प्रेम ही पूजा सांवरिया की,
झूठा प्रेम ना करना,
मेरा बाबा रूठ जाता है,
मेरा बाबा रूठ जाता है।।
दिल जो दुखाया किसी का तुमने,
चोंट श्याम को लगती,
रूठ जाए जो बाबा तो,
मिट जाए तुम्हारी हस्ती,
झूठी हस्ती के मद में तुम,
दिल ना किसी का दुखाना,
मेरा बाबा रूठ जाता है,
मेरा बाबा रूठ जाता है।।
श्याम की माला फेरो चाहे,
श्याम कभी ना मिलते,
जिस माला में प्रेम ना हो,
वहां श्याम कभी ना बसते,
कहे ‘कुमार’ झूठी माला के,
चक्कर में ना फंसना,
मेरा बाबा रूठ जाता है,
मेरा बाबा रूठ जाता है।।
श्याम की पूजा करते हो तो,
अहम कभी ना करना,
मेरा बाबा रूठ जाता है,
मेरा बाबा रूठ जाता है,
बाबा का दरबार हैं साँचा,
वहम कभी ना करना,
मेरा बाबा रूठ जाता है,
मेरा बाबा रूठ जाता है।।
- कभी माखन चुरा लिया कभी पर्वत उठा लिया भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- दिन हो वो ग्यारस का सांवरे हूँ मैं खाटू धाम फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- हे श्याम ध्वजा बंदधारी तुम ही सुनते हो हमारी फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- वीर बजरंगी तेरे दीवाने तेरे दर्शन को आये हुए है भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- चरणों में मैं पड़ा हूँ चरणों से ना हटाना भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तुम्ही मेरी नइया किनारा तुम्ही हो भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- आया बुलावा भारत माँ का मेरा ही नाम प्रथम लिखा है फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- जब जब हम पर विपदा आई कौन बना रखवाला फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स