हर एक हारे का है सहारा,
सबके लिए सांवरे का है द्वारा,
जिसने भी मुश्किल में मन से पुकारा,
उसकी मदद को मेरा श्याम प्यारा,
लीले पे होके सवार आता है,
श्याम की अदालत में,
अर्ज़ी जो लगाता है,
हारी हुई बाज़ी भी,
वो प्राणी जीत जाता है।।
जो आ गया सांवरे की शरण में,
हारा कभी ना वो जीवन के रण में,
पग पग पे वो जीत ही पाता है,
श्याम की अदालत मे,
अर्ज़ी जो लगाता है,
हारी हुई बाज़ी भी,
वो प्राणी जीत जाता है।।
है जिसके संग तीन बाणो का धारी,
उसका बिगाड़ेगा क्या दुनिया सारी,
जिसका मेरे श्याम से नाता है,
श्याम की अदालत मे,
अर्ज़ी जो लगाता है,
हारी हुई बाज़ी भी,
वो प्राणी जीत जाता है।।
हाँ ये अदालत सबसे बड़ी है,
दुनिया यहाँ सर झुकाये खड़ी है,
‘संदीप’ सबको ये समझाता है,
श्याम की अदालत में,
अर्ज़ी जो लगाता है,
हारी हुई बाज़ी भी,
वो प्राणी जीत जाता है।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- उज्जैन के राजा तुमको आना पड़ेगा भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- चोरी चोरी तूने मेरी मटकी चुराई रे भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- दर पे तुम्हारे बाबा सबको बुलाना भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तू है हारे का सहारा मेरे सांवरे भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तुम अगर बक्श देने का वादा करो भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- दे दे थोड़ा प्यार मैया तेरा क्या घट जायेगा भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तु कितनी अच्छी है तु कितनी भोली है भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- Bhajan Lyrics Filmi Tarj
- मेरी नैय्या का तु किनारा है कृष्ण भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स