श्याम का मैं फैन हूँ,
नाम है सुदामा रे,
बचपन का यार मैं हूँ,
श्याम का दिवाना रे।।
दीन है लाचार है,
तन का नही ठिकाना रे,
लगता नही तू,
श्याम का दिवाना रे,
बचपन की यारी मेरी,
भूल नहीं जाना रे।।
सिर पे नही पगड़ी रे,
तन पे नही जामा है,
दीन है गरीब है,
नाम है सुदामा रे,
श्याम का मैं फैन हूं,
नाम है सुदामा रे,
बचपन की यारी मेरी,
भूल नहीं जाना रे।।
झट पट दौड़े श्याम,
मिलने सुदामा रे,
लिपट लिपट रोए,
यार ये सुदामा रे,
बचपन की यारी मेरी,
भूल नहीं जाना रे।।
सेठों का तू सेठ है,
द्वारीकारा सेठ है,
बचपन की यारी,
मेरी भूल नहीं जाना रे,
बचपन की यारी मेरी,
भूल नहीं जाना रे।।
यारो का तू यार है,
दीनों का तू नाथ है,
यार इस सुदामा को,
भूल नहीं जाना रे,
बचपन की यारी मेरी,
भूल नहीं जाना रे।।
श्याम का मैं फैन हूँ,
नाम है सुदामा रे,
बचपन का यार मैं हूँ,
श्याम का दिवाना रे।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- जबसे सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गयी मेरी बल्ले बल्ले
- मुझे वृंदावन धाम बसा ले रसिया चित्र विचित्र जी भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ले बाबा का नाम अमृत बरसेगा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ऐ भक्तो मेरे मरने के बाद इतना कष्ट उठा देना भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- ओ मोहन मुरली वाले तेरा प्यार माँगा है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- म्हे तो हर दम खाटू आवा थे म्हारे कब आवोगा कृष्ण भजन लिरिक्स
- जब भी श्याम के सेवक पर कोई संकट आएगा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जिनकी कृपा से जिंदगी कटती है शान से कृष्ण भजन लिरिक्स
- गली गली एलान होना चाहिए हर मंदिर में श्याम होना चाहिए