शिव नाम जपने की रात आई,
रात आई रे शिव रात आई,
शिवरात्रि आई।।
कौन गंगा को सर पे उठाता,
कौन धरती को पावन बनाता,
गंगा की तीव्रता,
कौन रोके भला,
देवताओ को तब,
शिव की याद आई,
शिव नाम जपने की रात आईं,
रात आई रे शिव रात आई,
शिवरात्रि आई।।
भोले बाबा के गुणगान गालो,
अपना सोया नसीबा जगालो,
वो दयालु बड़े,
वो कृपालु बड़े,
सारी खुशिया है,
बाबा से मेने पाई,
शिव नाम जपने की रात आईं,
रात आई रे शिव रात आई,
शिवरात्रि आई।।
कबसे प्यासे है मेरे ये नैनन,
अब तो देदो बाबा मुझको दर्शन,
मुझको कहता जगत,
हां भोले तेरा भगत,
भक्ति ‘आतिश’ की,
‘लख्खा’ है रन्ग लाई,
शिव नाम जपने की रात आईं,
रात आई रे शिव रात आई,
शिवरात्रि आई।।
शिव नाम जपने की रात आई,
रात आई रे शिव रात आई,
शिवरात्रि आई।।
- शीश गंग धार है वो नंदी पे सवार है भजन लिरिक्स
- हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए शिव भजन लिरिक्स
- गौरा ढूंढ रही पर्वत पर शिव को पति बनाने को लिरिक्स
- भोले बाबा की निकली बारात है भजन लिरिक्स