Bollywood songs lyrics.
Shaam Hai Dhuan Dhuan Song Lyrics Description From Movie- Diljale
Lyrics Title: Shaam Hai Dhuan Dhuan
Movie: Diljale
Singers: Ajay Devgn, Poornima
Lyrics: Javed Akhtar
Music: Anu Malik
Music Company: T-Series.
शाम है धुंआ धुंआ Shaam Hai Dhuan Dhuan Song Lyrics In Hindi:
राख के ढेर में जलते हुए शोलो को
हाथ मत लगा जल जायेगी
नाम मेरा सबनम है
पर आग तो मै भी हूँ शाखा
दिल जले दिल जले ओ लाले
यहाँ तो सभी दिलजले है
हाहा …
शाम है धुंआ धुंआ
शाम है धुंआ धुंआ
ओ, शाम है धुंआ धुंआ
जिस्म का रुवां रुवां
उलझी उलझी साँसों से
बेहकी बेहकी धड़कन से
केह रहा है आरज़ू की दास्ताँ
ओ शाम है धुंआ धुंआ
शाम है धुंआ धुंआ
आरज़ू झूट है, कहानी है
आरज़ू का फरेब खाना नहीं
खुश जो रहना हो ज़िन्दगी में तुम्हे
दिल किसी से कभी लगाना नहीं
मेरे दिल पे जो लिखा है
वो तुम्हारा नाम है
मेरी हर नज़र में जाना
तुमको सलाम है
मुझको तुमसे प्यार है
मुझको तुमसे प्यार है
मुझको तुमसे प्यार है
प्यार है प्यार है
गूंजते है मेरे प्यार से
ये ज़मीं आसमां
हो शाम है धुंआ धुंआ
हाए शाम है धुंआ धुंआ
क्यूं बनाती हो तुम रेत के ये मेहल
जिनको इक रोज़ खुद ही मिटाओगी तुम
आज केहती हो इस दिलजले से प्यार है तुम्हे
कल मेरा नाम तक भूल जाओगी तुम
तुम्हे क्यूँ यकीन नहीं है
के मैं प्यार में हूँ गम
हो, मेरे ख्वाबों में तुम ही हो
मेरे दिल में तुम ही तुम
मुझको तुमसे प्यार है
मुझको तुमसे प्यार है
मुझको तुमसे प्यार है
हाँ प्यार है, हम्म, प्यार है
प्यार में निसार हो गए
मेरे जिस्म और जान
शाम है धुंआ धुंआ
जिस्म का रुवां रुवां
उलझी उलझी साँसों से
बेहकी बेहकी धड़कन से
केह रहा है आरज़ू की दास्ताँ
हो शाम है धुंआ धुंआ
हाए शाम है धुंआ धुंआ
एक पल में जो आकर गुज़र जाता है
ये हवा का वो झोंका है, और कुछ नहीं
प्यार कहती है ये सारी दुनिया जिसे
एक रंगीन धोका है, और कुछ नहीं
Diljale Movie Other Song Lyrics:
Official Music Video of Shaam Hai Dhuan Dhuan: