वीर बजरंगी तेरे दीवाने,
तेरे दर्शन को आये हुए है।
वीर बजरंगी तेरे दीवाने,
तेरे दर्शन को आये हुए है,
ऐसे आये है दर्शन को तेरे,
जैसे पूजन को आये हुए है,
वीर बजरंगी तेरे दिवाने,
तेरे दर्शन को आये हुए है।।
ज्ञान की ज्योति बाबा जला दो,
भक्ति का सार हमको बता दो,
पाप अधम के हटा दो ये बादल,
मुझपे बरसो से छाये हुए है,
वीर बजरंगी तेरे दिवाने,
तेरे दर्शन को आये हुए है।।
तेरे चरणों में मस्तक झुकाये,
दुःख मुसीबत टले ये बलाये,
धूल चरणों की मिल जाये बाबा,
कामना हम लगाए हुए है,
वीर बजरंगी तेरे दीवाने,
तेरे दर्शन को आये हुए है।।
लगी शक्ति लखन लाल को जब,
जाके संजीवन बूटी तुम लाये,
पूरा पर्वत उठा के तुम लाये,
लक्ष्मण को जिन्दा कराये,
वीर बजरंगी तेरे दिवाने,
तेरे दर्शन को आये हुए है।।
वीर बजरंगी तेरे दीवाने,
तेरे दर्शन को आये हुए है,
ऐसे आये है दर्शन को तेरे,
जैसे पूजन को आये हुए है,
वीर बजरंगी तेरे दिवाने,
तेरे दर्शन को आये हुए है।।
- हमने सुना है द्वार पे तेरे बिगड़ा नसीब सँवरता है फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- Filmi Tarj ke Bhajan Lyrics
- जिसे श्याम तेरी चाहत होगी भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तू जब जब हमको बुलाये हम दौडे आये भवन तुम्हारे
- बड़े मान से जमाना माँ तुमको पूजता है फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- लीला घनश्याम की न्यारी है भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- हार को अपनी भूल गया प्रभु जबसे तेरा साथ मिला फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- दुष्ट पापिनी केकैयी माता तूने क्या कर डाला फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तेरे दर पे सर झुकाया लक्खा जी भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मईया दिल मेरा खो गया इन पहाड़ो में भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- कान्हा खो गया दिल मेरा तेरे वृन्दावन में भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- सर को झुकालो शेरावाली को मनालो भजन फिल्मी तर्ज भजन लिरिक्स