विनती सुनो मेरी अंजनी के लाला,
करते तुम्हारा गुणगान देवा,
दाता हमारे तुम ही सहारे,
भक्तो पे किरपा अपार देवा।।
-तर्ज- – सांची कहे तोरे आवन से हमरे
पूजा तुम्हारी जो करता है दिल से,
उसको बचाते हो हर मुश्किल से,
दर पे तुम्हारे जो आये सवाली,
रखते हो भक्तो का ध्यान देवा,
दाता हमारे तुम ही सहारे,
भक्तो पे किरपा अपार देवा।।
सूरज को बजरंगी मुँह में धरा था,
हाथो पे पर्वत को तुमने धरा था,
हर काम मुश्किल पल में बनाते,
देवो में हो बलवान देवा,
दाता हमारे तुम ही सहारे,
भक्तो पे किरपा अपार देवा।।
माता सिया का पता था लगाया,
रावण को निचा था तुमने दिखाया,
लंका जलाई पल भर में स्वामी,
ऐसा मचाया तूफान देवा,
दाता हमारे तुम ही सहारे,
भक्तो पे किरपा अपार देवा।।
लक्ष्मण की थी तुमने जान बचाई,
तुलसी को तुमने ही राह दिखाई,
प्रेमी तुम्हारे चरणों में रखना,
पागल तुम्हारा सरकार देवा,
दाता हमारे तुम ही सहारे,
भक्तो पे किरपा अपार देवा।।
विनती सुनो मेरी अंजनी के लाला,
करते तुम्हारा गुणगान देवा,
दाता हमारे तुम ही सहारे,
भक्तो पे किरपा अपार देवा।।
- खाटू वाला खड़ा हर पहर फिर क्यूं भटके है तू दरबदर फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- रूबरू कन्हैया तुमसे बात हो जाए भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तू खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूं भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मेरे नैना दीवाने रे तेरे दर्शन के सांवरे भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- नैया हमारी मोहन बिन मांझी चल रही है भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मुझे सांवरे के दर से कुछ खास मिल गया है भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- बाबा ओ श्याम बाबा शान जितनी भी जग में हमारी रहे फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- एक बार तो मोहन आजा रे मिलने के लिए मन तरसे है फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- ऐ श्याम तेरे दर पर जिसका है आना जाना भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- जीवन हमारा हमने बाबा के नाम कर दिया भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तेरी गायो को ना चरायेगे हम भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मेहंदीपुर जाऊँगा बिगड़ी बनाऊँगा भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- मुरली वाले मुरली बजा कृष्ण भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तुझे हम ढूंढ रहे है कहाँ हो मुरली वाले भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- तुम्हे आज मोहन आना पड़ेगा संजू शर्मा भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स
- Filmi Tarj old Bhajan Lyrics
- filmi dhun par bhajan lyrics
- सेवक और दास का सबका कहना है भजन फ़िल्मी तर्ज भजन लिरिक्स