Wah Wah Ramji Song Lyrics Description From Movies- Hum Aapke Hain Koun
Lyrics Title: Wah Wah Ramji
Movies: Hum Aapke Hain Koun
Singers: Lata Mangeshkar, S.P Balasubramaniam
Lyrics: Ravinder Rawal
Music: RamLaxman
Music Company: Saregama.
वाह वाह रामजी Wah Wah Ramji Song Lyrics In Hindi:
वाह वाह रामजी, जोड़ी क्या बनायी
भैया और भाभी को, बधाई हो बधाई
सब रसमों से बड़ी है जग में दिल से दिल की सगाई
आपकी कृपा से ये, शुभ घडी आयी
जीजी और जीजा को, बधाई हो बधाई
सब रसमों से बड़ी है जग में दिल से दिल की सगाई
वाह वाह रामजी
वाह वाह रामजी
वाह वाह रामजी
मेरे भैया जो चुप बैठे हैं
देखो भाभी ये कैसे ऐंठे हैं
ऐसे बड़े ही भले हैं
ऐसे बड़े ही भले हैं
माना थोड़े मनचले हैं
पर आप के सिवा कहीं भी न फिसले हैं
देखो देखो खुद पे जीजी इतराई
भैया और भाभी को बधाई हो बधाई
सब रसमों से बड़ी है जग में दिल से दिल की सगाई
वाह वाह रामजी
अरे वाह वाह रामजी
वाह वाह रामजी
सुनो जीजाजी अजी आपके लिए
मेरी जीजी ने बड़े तप हैं किये
मंदिरों में किये फेरे
मंदिरों में किये फेरे
पूजा सांझ सवेरे
तीन लोक तैंतीस देवों को ये रही घेरे
जैसी मैंने मांगी थी वैसी भाभी पायी
जीजी और जीजा को बधाई हो बधाई
सब रसमों से बड़ी है जग में दिल से दिल की सगाई
वाह वाह रामजी
अरे वाह वाह रामजी
वाह वाह रामजी
Hum Aapke Hain Koun Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Wah Wah Ramji: