शिवजी भजन वारी वारी जाऊं भोले तेरी उज्जैनि आकर लिरिक्स
वारी वारी जाऊं भोले तेरी,
उज्जैनि आकर,
उज्जैनि आकर तेरी,
नगरी में आकर,
जीवन सफल बनाउ रे,
बाबा तेरे दर्शन में पाकर,
वारी वारी जाऊं भोले,
तेरी उज्जैनि आकर।।
क्षिप्रा तट उज्जैन विराजे,
कालों के महाकाल निराले,
तेरे दर पर आए सवाली,
हो जाते है वारे न्यारे,
जीवन धन्य बनाऊ रे भोले,
तेरी आरती गाकर,
वारी वारी जाऊँ रे भोले,
तेरी उज्जैनि आकर।।
महाकाल के दर्शन पाऊं,
जीवन अपना धन्य बनाऊं,
भंगिया और धतूरा चढ़ाऊं,
और मैं बाबा को मनाउ,
मस्त मगन हो जाऊं,
बाबा तेरी उज्जैनि आकर,
वारी वारी जाऊँ भोले,
तेरी उज्जैनि आकर।।
वारी वारी जाऊं भोले तेरी,
उज्जैनि आकर,
उज्जैनि आकर तेरी,
नगरी में आकर,
जीवन सफल बनाउ रे,
बाबा तेरे दर्शन में पाकर,
वारी वारी जाऊं भोले,
तेरी उज्जैनि आकर।।
- भोले बाबा के द्वार सबका होता उद्धार भजन लिरिक्स
- करूं वंदना करूं मैं महाकाल की भजन लिरिक्स
- दरबार ये भोलेनाथ का है यहाँ जो मांगो वो मिलता है लिरिक्स
- भोले बाबा मेरा प्यारा डमरू वाला गले मे डला नाग काला