Wada Karle Sajna Song Lyrics Description From Movies- Haath Ki Safai
Lyrics Title: Wada Karle Sajna
Movies: Haath Ki Safai
Singers: Mohammed Rafi, Lata Mangeshkar
Lyrics: Gulshan Bawra
Music: Kalyanji-Anandji
Music Company: Saregama.
वादा करे ले साजना Wada Karle Sajna Song Lyrics In Hindi:
वादा करे ले साजना
वादा करे ले साजना
तेरे बिना मैं ना रहूँ
मेरे बिना तू ना रहे
हो के जुदा, ये वादा रहा
ना होंगे जुदा, ये वादा रहा
वादा करे ले साजना
तेरे बिना मैं ना रहूँ
मेरे बिना तू ना रहे
हो के जुदा, ये वादा रहा
ना होंगे जुदा, ये वादा रहा
मैं धड़कन तू दिल है पिया
मैं बाती तू मेरा दिया
हम प्यार की ज्योत जलाएं
हम प्यार की ज्योत जलाएं
मैं राही मेरी मंज़िल है तू
मैं हूँ लेहेर और साहिल है तू
जीवन भर साथ निभाएं
जीवन भर साथ निभाएं
आ आ आ आ आ..
वादा कर ले जान-ए-जां
तेरे बिना मैं ना रहूँ
मेरे बिना तू ना रहे
हो के जुदा, ये वादा रहा
ना होंगे जुदा, ये वादा रहा
जब से मुझे तेरा प्यार मिला
अपनी तो है बस यही दुआ
हर जनम यूँ मिलते रहेंगे
हर जनम यूँ मिलते रहेंगे
सुंदर सा हो अपन जहाँ
प्यार अपना रहे सदा जवां
हम सुख-दुख मिल के सहेंगे
हम सुख-दुख मिल के सहेंगे
आ आ आ आ आ..
वादा करे ले साजना
तेरे बिना मैं ना रहूँ
मेरे बिना तू ना रहे
हो के जुदा, ये वादा रहा
ना होंगे जुदा, ये वादा रहा
Haath Ki Safai Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Wada Karle Sajna: