collection of Bollywood songs lyrics.
Vande Mataram Song Lyrics Description From Movie- India’s Most Wanted
Lyrics Title: Vande Mataram
Movie: India’s Most Wanted
Singers: Papon, Altamash Faridi
Lyrics: Amitabh Bhattacharya
Music: Amit Trivedi
Music Company: Saregama.
वन्दे मातरम Vande Mataram Song Lyrics In Hindi:
जूतों के फीते बाँधकर
कंधों पे बस्ते लाद कर
टुकड़ी हम बेपरवाहों की
चल पड़ने को तैयार है
कट्टी है अपनी नींद से
ज़िम्मेदारी से प्यार है
मरने से ना कतराते हैं
डर जाने से इनकार है
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
खाई है तेरी हिफ़ाज़त की कसम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
देखें कितना तेरे दुश्मन में है दम
ना कोई शाबाशी, ना कोई ताली
Duty पे कटती है ईद और दीवाली
जोखम लेने के बदले मिलती है
घर पे रूठी-रूठी सी घरवाली, घरवाली
घरवाली का दिल तोड़कर
गृहस्थी पीछे छोड़कर
पलटन हम जैसे बाज़ों की (बाज़ों की)
फिर उड़ने को तैयार है (उड़ने को तैयार है)
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम
खाई है तेरी हिफ़ाज़त की कसम
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम (वन्दे मातरम, वन्दे मातरम)
देखें कितना तेरे दुश्मन में है दम
वन्दे, वन्दे मातरम
India’s Most Wanted Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Vande Mataram: