Waqt Ne Kiya Kya Haseen Sitam Song Lyrics Description From Movies- Kaagaz Ke Phool
Lyrics Title: Waqt Ne Kiya Kya Haseen Sitam
Movies: Kaagaz Ke Phool
Singers: Geeta Dutt
Lyrics: Kaifi Azmi
Music: S.D. Burman
Music Company: T-Series.
वक़्त ने किया क्या हसीं सितम Waqt Ne Kiya Kya Haseen Sitam Song Lyrics In Hindi:
वक़्त ने किया क्या हसीं सितम
तुम रहे ना तुम हम रहे ना हम
वक़्त ने किया क्या हसीं सितम
तुम रहे ना तुम हम रहे ना हम
वक़्त ने किया
बेक़रार दिल इस तरह मिले
जिस तरह कभी हम जुदा ना थे
बेक़रार दिल इस तरह मिले
जिस तरह कभी हम जुदा ना थे
तुम भी खो गए, हम भी खो गए
एक राह पर चलके दो क़दम
वक़्त ने किया क्या हसीं सितम
तुम रहे ना तुम हम रहे ना हम
वक़्त ने किया
जायेंगे कहाँ सूझता नहीं
चल पड़े मगर रास्ता नहीं
जायेंगे कहाँ सूझता नहीं
चल पड़े मगर रास्ता नहीं
क्या तलाश है कुछ पता नहीं
बुन रहे हैं दिल ख्वाब दम-ब-दम
वक़्त ने किया क्या हसीं सितम
तुम रहे ना तुम हम रहे ना हम
वक़्त ने किया
Kaagaz Ke Phool Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Waqt Ne Kiya Kya Haseen Sitam: