collection of Bollywood songs lyrics.
Le Chale Song Lyrics Description From Movie- Popcorn Khao! Mast Ho Jao
Lyrics Title: Le Chale
Movie: Popcorn Khao! Mast Ho Jao
Singers: KK, Mahalakshmi Iyer
Lyrics: Vishal Dadlani
Music: Vishal Shekhar
Music Company: Sony Music India.
ले चले Le Chale Song Lyrics In Hindi:
किसने हँसा दिया किसको रुला दिया
यारो मेरे यारो
इतना था प्यार की हर ग़म भुला दिया
यारो मेरे यारो
कल से मिलने अगर निकले है आज तो
यारो के यादे लिए साथ हम चले
ले चले ले चले हवा जहां ले चले
ले चले ले चले हवा जहां वहा चले
ले चले ले चले हवा जहां वहा चले
मंज़िल से बेखबर ए मेरे हमसफ़र
अपने ख्वाबों को लिए साथ हम चले
ले चले ले चले हवा जहां वहा चले
ले चले ले चले हवा जहां वहा चले
मंज़िल से बेखबर ए मेरे हमसफ़र
अपने ख्वाबों को लिए साथ हम चले
ले चले ले चले हवा जहां वहा चले
किसने हँसा दिया किसको रुला दिया
यारो मेरे यारो
इतना था प्यार की हर ग़म भुला दिया
यारो मेरे यारो
अनजानी राह पर मुश्किल है यह सफर
किस्मत से मिलने चलो साथ हम चले
ले चले ले चले हवा जहां वह चले
ले चले ले चले हवा जहां वहा चले
पूछता है पूछता है पूछता है दिल
अब यहाँ है कल कहा हो पूछता है दिल
कभी कभी किसी और के मन की समझ लो
ज़िन्दगी की लम्बे सफ़र में
मुझे साथ समझ लो
खोये क्या इस कदर ओ मेरे हमसफ़र
इतना घबराना क्या जब साथ हम चले
ले चले ले चले हवा जहां वहा चले
ले चले ले चले हवा जहां वहा चले
ले चले ले चले हवा जहां वहा चले
ले चले ले चले हवा जहां वहा चले
ले चले .
Popcorn Khao Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Le Chale: