collection of Punjabi songs lyrics.
Lehja Song Lyrics Description From Album- Abhi Dutt
Lyrics Title: Lehja
Singers: Abhi Dutt
Lyrics: Azeem Shirazi
Music: Vikram Montrose
Music Company: Blive Music.
लेहजा Lehja Song Lyrics In Hindi:
तुम आओ तो सही
मिलते रहो यूँही
तो शायद मेरी ये
सांस भी चले
ये लब जो खुले
नाम तेरा ही ले
जो तू हो हमकदम
तो मंज़िलें मिलें
टूटे बिखरे लफ़्ज़ों में
जो मैंने है कहा
सीधा साधा मतलब है
ये होजा तू मेरा
आधी आधी बाँटें
आजा ज़िन्दगी ज़रा वल्लाह
तू ही लेह्जा इश्क जैसा
तू जुबां में मेरे
तू ही उजला सा सवेरा
तू अज़ान में मेरे
तू ही लेह्जा इश्क जैसा
तू जुबां में मेरे
तू ही उजला सा सवेरा
तू अज़ान में मेरे
बचपना है इश्क़ में अभी
रख मुझे ज़रा संभाल के
मुस्कुरा के तुने बात की
रख दिया है दिल निकाल के
टूटे बिखरे लफ़्ज़ों में
जो मैंने है कहा
सीधा साधा मतलब है
ये होजा तू मेरा
आधी आधी बाँटें
आजा ज़िन्दगी ज़रा वल्लाह
तू ही लेह्जा इश्क जैसा
तू जुबां में मेरे
तू ही उजला सा सवेरा
तू अज़ान में मेरे
तू ही लेह्जा इश्क जैसा
तू जुबां में मेरे
तू ही उजला सा सवेरा
तू अज़ान में मेरे
तू ही लेह्जा इश्क जैसा
तू जुबां में मेरे
तू ही उजला सा सवेरा
तू अज़ान में मेरे
तू ही लेह्जा इश्क जैसा
तू जुबां में मेरे
तू ही उजला सा सवेरा
तू अज़ान में मेरे
Other Song Lyrics
Official Music Video of Lehja: