Bollywood songs lyrics.
Loot Gaye Hum To Rahon Men Song Lyrics Description From Movie- Manzil Manzil
Lyrics Title: Loot Gaye Hum To Rahon Men
Movie: Manzil Manzil
Singers: Asha Bhosle, Shailendra Singh
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Music: R.D. Burman
Music Company: Saregama.
लुट गए हम तो राहों में Loot Gaye Hum To Rahon Men Song Lyrics In Hindi:
हो लुट गए हम तो राहों में
लुट गए हम तो राहों में
मंज़िल खोयी, दिल भी खोया
मिलके आप से
लुट गए हम तो राहों में
लुट गए हम तो राहों में
मंज़िल खोयी, दिल भी खोया
मिलके आप से
ओ आपकी बाहों की कसम
हम कभी झुकते ही ना थे
ओ रेशमी जुल्फों की कसम
हम कही रुकते ही ना थे
आंधी थे हम चलना भूलें मिलके आप से
लुट गए हम तो राहों में
लुट गए हम तो राहों में
मंज़िल खोयी, दिल भी खोया
मिलके आप से
हो तिर क्या पत्थर ही नहीं
हाथ में दिखलाने को
ओ हो ओ हो
किस अदा से मारा है
आप ने दीवाने को
जीना मुश्किल, मरना मुश्किल मिलके आप से
लुट गए हम तो राहों में
लुट गए हम तो राहों में
मंज़िल खोयी, दिल भी खोया
मिलके आप से
हो मैं क्या जानु तुम इतनी
मौज में आ जाओगे
पेहेले थामोगे उंगली
फिर गले पड़ जाओगे
तौबा तौबा मेरी तौबा मिलके आप से
ओ हो फस गए हम तो राहों में
फस गए हम तो राहों में
तौबा तौबा मेरी तौबा
मिलके आप से
Manzil Manzil Movie Other Song Lyrics :