collection of Bollywood songs lyrics.
Luka Chuppi Song Lyrics Description From Movie- Rang De Basanti
Lyrics Title: Luka Chuppi
Movie: Rang De Basanti
Singers: A.R. Rahman, Lata Mangeshkar
Lyrics: Prasoon Joshi
Music: A.R. Rahman
Music Company: Sony Music India.
लुका छुपी बहुत हुई Luka Chuppi Song Lyrics In Hindi:
लुका छुपी बहुत हुई सामने आ जा ना
कहां-कहां ढूंढा तुझे
थके है अब तेरी मां
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर धुंधला गयी
देख मेरी नज़र आ जा ना
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर धुंधला गयी
देख मेरी नज़र आ जा ना
क्या बताऊं मां कहां हूं मैं
यहां उड़ने को मेरे खुला आसमां है
तेरे किस्सों जैसा भोला सलोना जहां है
यहां सपनो वाला
मेरी पतंग हो बेफिक्र उड़ रही है मां
डोर कोई लुटे नहीं बीच से काटे ना
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर धुंधला गयी
देख मेरी नज़र आ जा ना
तेरी राह ताके अंखियां
जाने कैसा कैसा होए जिया
तेरी राह ताके अंखियां
जाने कैसा कैसा होए जिया
धीरे-धीरे आंगन उतरे अंधेरा
मेरा दीप कहां
ढलके सूरज करे इशारा चंदा तू है कहां
मेरे चंदा तू है कहां
लुका छुपी बहुत हुई सामने आ जा ना
कहां-कहां ढूंढा तुझे
थके है अब तेरी मां
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर धुंधला गयी
देख मेरी नज़र आ जा ना
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर धुंधला गयी
देख मेरी नज़र आ जा ना
कैसे तुझको दिखाऊं यहां है क्या
मैंने झरने से पानी मां तोड़ के पिया है
गुच्छा गुच्छा कई ख्वाबों का उछल के छुआ है
छाया लिया भली धुप यहां है
नया नया सा है रूप यहां
यहां सब कुछ है मां फिर भी
लगे बिन तेरे मुझको अकेला
हो…
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर धुंधला गयी
देख मेरी नज़र आ जा ना
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर धुंधला गयी
देख मेरी नज़र आ जा ना
आजा सांझ हुई
मुझे तेरी फिकर धुंधला गयी
देख मेरी नज़र आ जा ना
Rang De Basanti Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Luka Chuppi: