भजन लाला मईया अंजनी का श्री राम का दीवाना है लिरिक्स
स्वर – राकेश काला।
तर्ज – बाबुल का ये घर।
लाला मईया अंजनी का,
श्री राम का दीवाना है,
राम जी के चरणों में,
बस इनका ठिकाना है,
लाला मईया अंजनी का।।
राम राम जपता जो,
लगता इन्हें प्यारा है,
राम भक्तो का ये,
कलयुग में सहारा है,
राम राम जपना तुम,
राम राम जपना तुम,
हनुमत को जो पाना है,
लाला मैया अंजनी का,
श्री राम का दीवाना है,
लाला मैया अंजनी का।।
पुरे श्री राम जी के,
सगरे ही काज किये,
सिने से लगाए श्री राम,
हनुमत का मान किए,
बोले प्यारे हनुमत तुम,
बोले प्यारे हनुमत तुम,
भाई भरत समाना है,
लाला मैया अंजनी का,
श्री राम का दीवाना है,
लाला मैया अंजनी का।।
राम जी की भक्ति में,
झूम झूम नाचे है,
नाच नाच राम जी को,
हनुमत मनाते है,
राम जी का कीर्तन भजन,
राम जी का कीर्तन भजन,
मेरे हनुमत को गाना है,
लाला मैया अंजनी का,
श्री राम का दीवाना है,
लाला मैया अंजनी का।।
बीच सभा में विभिषण,
मजाक उड़ाया है,
चिर के सीना सिया राम,
का दर्शन कराया है,
तुम्हरी राम भक्ति को,
तुम्हरी राम भक्ति को,
सारी दुनिया ने माना है,
लाला मैया अंजनी का,
श्री राम का दीवाना है,
लाला मैया अंजनी का।।
लाला मईया अंजनी का,
श्री राम का दीवाना है,
राम जी के चरणों में,
बस इनका ठिकाना है,
लाला मईया अंजनी का।।
- प्रभु राम की सेवा करना जिनका काम है भजन लिरिक्स
- ये है राम की धरती यहाँ पे रावण चले ना तेरी शक्ति लिरिक्स
- प्रभु राम की धुन में मस्त दीवाना नाचे हनुमाना लिरिक्स
- पवनपुत्र बाला है बजरंगी राम भक्त तुम हो मतवाले लिरिक्स
- श्री राम की मस्ती में हर पल रहने वाले भजन लिरिक्स