collection of Punjabi songs lyrics.
Laagi Lagan Shankara Song Lyrics Description From Album- Hansraj Raghuvanshi
Lyrics Title: Laagi Lagan Shankara
Singers: Hansraj Raghuvanshi
Lyrics: Ricky T Giftrulers
Music: Ricky T Giftrulers
Music Company: Hansraj raghuwanshi.
लागी लगन शंकरा Laagi Lagan Shankara Song Lyrics In Hindi:
भोले बाबा तेरी क्या ही बात है
भोले शंकर तेरी क्या ही बात है
दूर होके भी तू साथ है ओह
दूर होके भी तू साथ है
खुद को मैं कर दूंगा तुझको समर्पण
मैं तेरा आँसू हूँ तू मेरा दर्पण
तेरे ही होने से मेरी ये सारी ज़िन्दगी सज्जी है
लागि मेरी तेरे संग लग्गी ओ मेरे शंकरा
लागि मेरी तेरे संग लग्गी ओ मेरे शंकरा
लागि मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागि मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
तू पीता है मेरा, और तू हे रहेगा
मेरी हर गलती को तू हस्स कर सहेगा
तेरे जाप से मनका उड़ गया है रे पंछी
सब तेरी बदौलत है आज रघुवंशी
तू सूक्ष्म है और तू हे विशाल है
तू उत्तर है और तू हे सवाल है
तू ही सत्य बाकी ज़िन्दगी भी ना सगी है
लागि मेरी तेरे संग लग्गी ओ मेरे शंकरा
लागि मेरी तेरे संग लग्गी ओ मेरे शंकरा
लागि मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागि मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
ध्यान में है मगन
तन पे ओढ कर के रे चोली
मुझे अपने रंग में रंग दे
संग खेल मेरे होली
ना आसान है निचे ना है कोई खटोली
मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली
बस भी करो अब मेरे शंकरा
भांग रगड़ के बोली ये गोरा
तुम नहीं राजे हो गोरा लौट के राजी है
लागि मेरी तेरे संग लग्गी ओ मेरे शंकरा
लागि मेरी तेरे संग लग्गी ओ मेरे शंकरा
लागि मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागि मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागि मेरी तेरे संग लग्गी ओ मेरे शंकरा
लागि मेरी तेरे संग लग्गी ओ मेरे शंकरा
लागि मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागि मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
Other Song Lyrics
Official Music Video of Laagi Lagan Shankara: