लाखों के भाग जगे
बाबा के इशारे से
खाली न गया कोई
मेरे श्याम के द्वारे से
लाखों के भाग जगे।।
फिल्मी तर्ज भजन : भगवान मेरी नैया उस।
तहरीर बदल देता
तस्वीर बदल देता
पल में बदकिस्मत की
तक़दीर बदल देता
दौड़ा चला आता है
एक बार पुकारे से
खाली न गया कोई
मेरे श्याम के द्वारे से
लाखों के भाग जगे।।
जिसके मन मंदिर में
तेरी ज्योत निराली है
हर दिन है वहां होली
हर रात दिवाली है
जो माँगना है मांगो
हारे के सहारे से
खाली न गया कोई
मेरे श्याम के द्वारे से
लाखों के भाग जगे।।
बिक जाता मोल बिना
ये भाव तराने में
लहराए बसंत छटा
पतझड़ वीराने में
बन जाते रंक राजा
एक बार निहारे से
खाली न गया कोई
मेरे श्याम के द्वारे से
लाखों के भाग जगे।।
करुणा का सागर है
कहती दुनिया सारी
पल में भंडार भरे
कलयुग का अवतारी
ब्रजवासी किशन जीवन
मेरा श्याम सहारे से
खाली न गया कोई
मेरे श्याम के द्वारे से
लाखों के भाग जगे।।
लाखों के भाग जगे
बाबा के इशारे से
खाली न गया कोई
मेरे श्याम के द्वारे से
लाखों के भाग जगे।।
- सदा खाली रहा दामन मगर इस बार तू भर देना भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- सुनलो अर्जी मेरी खाटू वाले तुझको फरियाद दिल की सुनाऊं भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- तेरा साथ है तो मुझे क्या फिकर है भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- दर्दे दिल की दवा श्याम दे दो जरा भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- आसरा एक तुम्हारा मुझे सांवरे भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- सुना है बाबा दुनिया से तुम हारे के सहारे हो भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स
- मैं दुखिया नीर बहाता तू बैठा मौज उड़ाता भजन श्याम बाबा भजन लिरिक्स