collection of Punjabi songs lyrics.
Lag Raha Hai Dil Deewana Song Lyrics Description From Album- Palak Muchhal
Lyrics Title: Lag Raha Hai Dil Deewana
Singers: Palak Muchhal
Lyrics: Manoj Yadav
Music: Jeet Gannguli
Music Company: Zee.
लग रहा है दिल दीवाना Lag Raha Hai Dil Deewana Song Lyrics In Hindi:
छुप छुपा के
दिल पुकारे तेरा नाम
छुप छुपा के
दिल पुकारे तेरा नाम
लग रहा है दिल दीवाना हो गया
हो लग रहा है दिल दीवाना हो गया
खुशी के मारे दिल देदे ना जान
हुआ है जबसे तू मेहरबान
तेरे लब पे जबसे आया मेरा नाम
लग रहा है दिल दीवाना हो गया
हां लग रहा है दिल दीवाना हो गया
हो
तू मेरे संग है तो कुछ कम नहीं
बिन तेरे जीने का अब मन नहीं
ना तेरे इश्क जैसा मौसम कहीं
ना तेरी बहन जैसी जन्नत कहीं
तेरी गलियों में ही मिला है आराम
तेरी गलियों में ही मिला है आराम
लग रहा है दिल दीवाना हो गया
हो लग रहा है दिल दीवाना हो गया
खुशी के मारे दिल देदे ना जान
हुआ है जबसे तू मेहरबान
तेरे लब पे जबसे आया मेरा नाम
लग रहा है दिल दीवाना हो गया
हां लग रहा है दिल दीवाना हो गया
Other Song Lyrics
Official Music Video of Lag Raha Hai Dil Deewana: