Lagi Aaj Sawan Ki Song Lyrics Description From Movies- Chandni
Lyrics Title: Lagi Aaj Sawan Ki
Movies: Chandni
Singers: Suresh Wadkar, Anupama Deshpande
Lyrics: Anand Bakshi
Music: Shiv-Hari
Music Company: Saregama.
लगी आज सावन की Lagi Aaj Sawan Ki Song Lyrics In Hindi:
लगी आज सावन की फिर वो झडी हैं
लगी आज सावन की फिर वो झडी हैं
वही आग सीने में फिर जल पडी हैं
लगी आज सावन की फिर वो झडी हैं
कुछ एसे ही दिन थे वो जब हम मिले थे
चमन में नहीं, फूल दिल में खिले थे
वही तो हैं मौसम मगर रुत नहीं वो
मेरे साथ बरसात भी रो पडी है
लगी आज सावन की फिर वो झडी हैं
लगी आज सावन की फिर वो झडी हैं
कोइ काश दिल पे ज़रा हाथ रख दे
मेरे दिल के टुकड़ों को एक साथ रख दे
मगर ये हैं ख़्वाबों ख्यालों की बाते
कभी टूट कर चीज कोइ जुडी हैं
लगी आज सावन की फिर वो झडी हैं
लगी आज सावन की फिर वो झडी हैं
वही आग सीने में फिर जल पडी हैं
लगी आज सावन की फिर वो झडी हैं
Chandni Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Lagi Aaj Sawan Ki: