रोती है तेरी याद में,
आँखे झुकी झुकी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी,
आती है हिचकियों से,
ये सांसे रुकी रुकी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी।।
क्या ये अजीब बात है,
तुमको खबर नहीं,
तेरे बिना ओ साँवरे,
मेरी गुजर नहीं,
लगती वीरानियों में,
आशा थकी थकी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी।।
तुम जानते हो फिर भी क्यूँ,
अनजान बन गए,
किस अजनबी के आज तुम,
मेहमान बन गए,
दर्शन बगैर दिल मेरा,
रहता दुखी दुखी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी।।
तिरछी अदा पे दिल मेरा,
कुर्बान हो गया,
तेरी शरण में आके मैं,
इंसान हो गया,
हर वक्त तेरी याद में,
काशी रहे सुखी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी।।
रोती है तेरी याद में,
आँखे झुकी झुकी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी,
आती है हिचकियों से,
ये सांसे रुकी रुकी,
रोती है तेरी याद मे,
आँखे झुकी झुकी।।
More bhajans Songs Lyrics IN HINDI
- मेरी ज़िन्दगी सवर जाए अगर तुम मिलने आ जाओ कृष्ण भजन लिरिक्स
- जनम लियो कृष्ण कन्हाई भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- यशोदा घर देखो लाला भये है भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- करो कृपा कुछ ऐसी तेरे दर आता रहूँ भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जैसे निभाया अब तक आगे भी निभाना श्याम कृष्ण भजन लिरिक्स
- बस्ते में बांसुरी ले आया सांवरा कृष्ण भजन लिरिक्स
- krishna bhajan hindi fonts me lyrics