Roja Jaaneman Song Lyrics Description From Movies- Roja
Lyrics Title: Roja Jaaneman
Movies: Roja
Singers: Hariharan, Sujatha Mohan
Lyrics: P.K. Mishra
Music: A.R. Rahman
Music Company: Ultra.
रोजा जानेमन Roja Jaaneman Song Lyrics In Hindi:
रोजा जानेमन तू दिल की धड़कन, तुझ बिन तरसे नैना
दिल से ना जाती है यादें तुम्हारी कैसे तुम बिन जीना
आँखों में तू है, आंसू में तू है
आँखें बंध करलु तो मन में भी तू है
ख़्वाबों में तू साँसों में तू रोजा
रोजा जानेमन तू दिल की धड़कन, तुझ बिन तरसे नैना
छू के यूँ चली हवा जैसे छू गए हो तुम
फूल जो खिले थे वो शूल बन गए है क्यूँ
जी रहा हूँ इसलिए दिल में प्यार है तेरा
ज़ुल्म सेह रहा हूँ क्यूँ इंतज़ार है तेरा
तुमसे मिले बिना जान भी ना जायेगी
क़यामत से पेहेले सामने तू आएगी
कहाँ है तू कैसी है तू रोजा
दिल से ना जाती है यादें तुम्हारी कैसे तुम बिन जीना
आँखों में तू है, आंसू में तू है
आँखें बंध करलु तो मन में भी तू है
कहाँ है तू कैसी है तू रोजा
ठंडी ठंडी ऐ हवा तेरा काम क्या यहाँ
मीत नहीं पास में चाँदनी तू लौट जा
फूल क्यों खिले हो तुम ज़ुल्फ़ नहीं वो यहाँ
झुके झुके आसमान मेरी हंसी ना उड़ा
प्यार के बिना मेरी ज़िन्दगी उदास है
कोई नहीं है मेरा सिर्फ तेरी आस है
ख़्वाबों में तू साँसों में तू रोजा
रोजा जानेमन तू दिल की धड़कन, तुझ बिन तरसे नैना
आँखों में तू है, आंसू में तू है
आँखें बंध करलु तो मन में भी तू है
ख़्वाबों में तू साँसों में तू रोजा
Roja Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Roja Jaaneman: