Rehmat Zara Song Lyrics Description From Movie- Lamhaa
Lyrics Title: Rehmat Zara
Movie: Lamhaa
Singers: Mithoon, Mohammad Irfan Ali
Lyrics: Sayeed Quadri, Amitabh Varma
Music: Mithoon
Music Company: T-Series.
रेहमत ज़रा Rehmat Zara Song Lyrics In Hindi:
इक पल मिला कभी खुशनुमा
इक पल मिला कभी ग़मज़दा
इक पल रहीं कभी खैरीयत
इक पल हुआ कभी हादसा
मौसम कुछ अनजाने ऐसे मिले यहाँ
दिल को जो दे गए खामोशियाँ
मौसम कुछ पेहचाने दे गए सरगोशियां
यूँ ही रातें ढ़लती हैं
यूँ ही होती सुबह
रेहमत ज़रा कर दे खुदा
रेहमत ज़रा हम पर तू कर दे खुदा
इक पल मिला कभी खुशनुमा
इक पल मिला कभी ग़मज़दा
इक पल रहीं कभी खैरीयत
इक पल हुआ कभी हादसा
उम्रे कटती रेहती हैं
धूप कभी बारिश में
ग़म की रुत भी आती हैं
खुशियों की ख्वाहिश में
अक्सर लम्हे कटते हैं
चाहत या रंजिश में
हर दम कलियाँ खिलती हैं
काँटों की बंदिश में
इक पल कभी सुकून है
इक पल कभी है बेकली
इक पल कभी जूनून है
इक पल कभी है बेबसी
ये ही अज़ल से होता रहा है
यूँ ही जीया हर इक इसा
रेहमत ज़रा कर दे खुदा
रेहमत ज़रा हम पर तू कर दे खुदा
मौसम कुछ अनजाने
ऐसे मिले यहाँ
दिल को जो दे गए खामोशियाँ
मौसम कुछ पेहचाने
दे गए सरगोशियां
यूँ ही रातें ढ़लती हैं
यूँ ही होती सुबह
रेहमत ज़रा कर दे खुदा
रेहमत ज़रा हम पर तू कर दे खुदा
Lamhaa Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Rehmat Zara: