collection of Bollywood songs lyrics.
Rait Zara Si Song Lyrics Description From Movie- Atrangi Re
Lyrics Title: Rait Zara Si
Movie: Atrangi Re
Singers: Arijit Singh, Shashaa Tirupati
Lyrics: Irshad Kamil
Music: A.R. Rahman
Music Company: T-Series.
रेत जरा सी Rait Zara Si Song Lyrics In Hindi:
होना तेरा होना
पाना तुमको पाना
जीना है ये माना
पल भर में सदियां
है सदियों में
जीना है ये माना
हाथ में तेरी खुशबू है
खुशबू से दिल बहला है
ये हाथों से यूं फिसला है
हो जैसे रेत ज़रा सी
रोज़ मोहब्बत पढ़ता है
दिल ये तुमसे जुड़ता है
हवाओं में यूं उड़ता है
हो जैसे रेत जरा सी
ये हलचल
दिल की ये हलचल
बोले आज आस पास तू मेरे
बिखरा हूं मैं तो
कुछ पल हवा में
तेरे भरोसे को थामे
चलना भी है बदला भी है
तुझमे ही तो ढलना भी है
दिल थोड़ा जज्बाती है
भर जाता है बातों से
ये फिर छलके यूं आँखों से
हो जैसे रेत जरा सी
हाथ में तेरी खुशबू है
सच पुछो तो अब यूं है
तू चेहरे पे मेरे ठहरा
हो जैसे रेत जरा सी
Atrangi Re Movie Other Song Lyrics:
Official Music Video of Rait Zara Si: