collection of Bollywood songs lyrics.
Rekha O Rekha Song Lyrics Description From Movie- Gunjan Saxena
Lyrics Title: Rekha O Rekha
Movie: Gunjan Saxena – The Kargil Girl
Singers: Nakash Aziz
Lyrics: Kausar Munir
Music: Amit Trivedi
Music Company: Zee.
रेखा ओ रेखा Rekha O Rekha Song Lyrics In Hindi:
रेखा ओ रेखा जबसे तुझको देखा
बदला क़िस्मत का लेखा
बस लग गयी लग गयी लग गयी
लग गयी वे
रेखा ओ रेखा जबसे तुझको देखा
बस ख़ुद को दलदल में फेंका
बस लग गयी लग गयी लग गयी
लग गयी वे
साड्डा दिल साड्डी जान
साड्डी जिंदड़ी दी खाट
लग गयी वे
साड्डा दिल साड्डी जान
साड्डी जिंदड़ी दी खाट
लग गयी वे
तेरे सपने मुझको
देखो देखो महँगे पड़ गए
नींद ना आवे हाए रेखा ओ रेखा
तेरी पतली कमर पे
देखो देखो मैं तो फिसल गयी
मुझको बचा ले
रेखा रे रेखा
चैना चैना मेरा लुटिया वे चैना
रैना रैना दौड़ूँ मैं ता बिन रैना
है ना है ना तू तो मेरे संग है ना
हो ओ
रेखा रेखा जबसे तुझको देखा
बदला क़िस्मत का लेखा
गल बन गयी बन गयी बन गयी
बन गयी रे
रेखा रेखा जबसे तुझको देखा
मैंने तुझमें खुदको देखा
गल बन गयी बन गयी बन गयी
बन गयी रे
साड्डा दिल साड्डी जान
साड्डी जिंदड़ी दी बात बन गयी रे
साड्डा दिल साड्डी जान
साड्डी जिंदड़ी दी बात बन गयी रे
हा हा
हो दाएँ बाएँ जाएँ फटाफट गालियाँ
हो बाई बाई बाई मैं तां चलिए
हो पीछे पीछे पीछे रह गयी दुनिया
हो आगे आगे आगे मैं उड़ गयियाँ
हो टेसन यूँ छुट्टी मेरे दिल की गाड़ी रे
धाक धाक धकड़न देखे ना पीछे आगाड़ी रे
ओये टेसन यूँ छुट्टी मेरे दिल की गाड़ी रे
अंबर पर जाके रुक जानी रे
रेखा रेखा जबसे तुझको देखा
बदला क़िस्मत का लेखा
गल बन गयी बन गयी बन गयी
बन गयी रे
रेखा रेखा जबसे तुझको देखा
मैंने तुझमें खुदको देखा
गल बन गयी बन गयी बन गयी
बन गयी रे
साड्डा दिल साड्डी जान
साड्डी जिंदड़ी दी बात बन गयी रे
साड्डा दिल साड्डी जान
साड्डी जिंदड़ी दी बात बन गयी रे
Gunjan Saxena Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Rekha O Rekha: