आ गया मैं दुनियादारी,
सारी बाबा छोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड पे।।
हार गया मैं इस दुनिया से,
अब तो मुझको थाम ले,
कहा मुझे किसी श्याम भगत ने,
बाबा का तू नाम ले,
अपने पराये छोड़ गए सब,
दिल मेरा ये तोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड पे।।
तीन बाण के कलाधारी,
कला मुझे भी दिखा दे तू,
जैसे दर्शन सबको देता,
वैसे मुझे करा दे तू,
अब मैं खड़ा हूँ द्वार तुम्हारे,
दोनों हाथ जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड पे।।
मैं ना जानू पूजा अर्चन,
तुझको अपना मान लिया,
तू ही दौलत तू ही शोहरत,
इतना बाबा जान लिया,
अपना बना ले इस ‘मित्तल’ को,
दिल को दिल से जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड पे।।
मुझको है विश्वास मुझे तू,
इक दिन बाबा तारेगा,
तुझ पे भरोसा करने वाला,
जग में कभी ना हारेगा,
जिनपे किया भरोसा मैंने,
छोड़ गए वो रोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड पे।।
आ गया मैं दुनियादारी,
सारी बाबा छोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड पे।।
- मैनु नचणा मोहन दे नाल आज मैनु नच लेन दे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- लाखों महफिल जहाँ में यूँ तो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- krishna bhajan lyrics bhajan
- अरज सुणो बनवारी सांवरियां म्हारी अरज सुणो बनवारी
- पल पल तेरी दरकार सांवरे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- गोविंद बोलो रे गोपाल बोलो रे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरे मन बस गयो रे सांवरिया गिरधारी कृष्ण भजन लिरिक्स
- तेरी बांकी अदा का क्या कहना भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मिली बड़े नसीबो से मेरे बाबा की सेवा कृष्ण भजन लिरिक्स
- श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं कृष्ण आरती कृष्ण भजन लिरिक्स
- मुझे दे दर्शन गिरधारी रे भजन कृष्ण भजन लिरिक्स