collection of Punjabi songs lyrics.
Rim Jhim Song Lyrics Description From Album- Jubin Nautiyal
Lyrics Title: Rim Jhim
Singers: Jubin Nautiyal
Lyrics: Kunaal Vermaa
Music: Ami Mishra
Music Company: T-Series.
रिम-झिम Rim Jhim Song Lyrics In Hindi:
हे
मर जाने दो मुझे क्यूँ बचाया
अरे तुम पागल हो गयी हो
वो केहता था प्यार करता हूँ
शादी के मंडप से भाग गया साला
तो ये प्रॉब्लम है ओके बाबा सॉरी
सॉरी अब ये ट्रेन तो मिस हो गयी
अगली ट्रेन 6 घंटे में है यहाँ वेट कर सकती हो
पर अगर तुम चाहो तो अपने साथ कुछ पल बिता सकती हो
तुम्हे इसी पॉइंट पे आके छोडूंगा प्रोमिस पक्का
रिम-झिम ये सावन फ़िर बरसातें ले आया है
मौसम मोहब्बतों का ख़ुद चल के आया है
सारे शहर में सिर्फ़ हमको भिगाया है
रिम-झिम ये सावन फ़िर बरसातें ले आया है
हो ओ…
पहली मोहब्बत है और पहली ये बारिश है
भर लो बाँहों में, आसमाँ की नवाज़िश है
कितना ख़ुश है देखो ना ये आसमाँ
है ख़ुशनसीबी मेरी सारे ज़माने में
जो हमसफ़र तूने मुझको बनाया है
रिम-झिम ये सावन फ़िर बरसातें ले आया है
राहें अब सारी जा के तुझसे मिल जाती हैं
हँसते-हँसते आँखों से बूँदें गिर जाती हैं
तू जो आया, बदली मौसम की हवा
जितनी बेचैनी में था पहले ये सफ़र मेरा
उतना सुकूँ, हाँ, मैंने तुझमें अब पाया है
रिम-झिम ये सावन फिर बरसातें ले आया है
रिम-झिम ये सावन फ़िर बरसातें ले आया है
मौसम मोहब्बतों का ख़ुद चल के आया है
सारे शहर में सिर्फ़ हमको भिगाया है
रिम-झिम ये सावन फ़िर बरसातें ले आया है
Other Song Lyrics
Official Music Video of Rim Jhim: