भजन राम दीवाने बजरंगी की महिमा गाएगा भजन लिरिक्स
तर्ज – लाल दुपट्टा उड़ गया रे मेरा।
दीवाने राम नाम के – Deewane Ram Naam Ke | Jitendra Tripathi | Hindi Ram Bhajan
Album – Deewane Ram Naam Ke
Singer – Jitendra Tripathi
Music – WAVE MUSIC
राम दीवाने बजरंगी,
की महिमा गाएगा,
हनुमान की किरपा से,
तू मौज उड़ाएगा,
मनाले महावीर को प्यारे,
जगाले तक़दीर को प्यारे।।
सेवक है ये राम का,
राम भजन करने वाला,
तेरी सारी चिंता को ये,
दूर करे अंजनी लाला,
तेरे कष्ट मिटाए, बजरंगी,
भव पार लगाए, बजरंगी,
जब जब याद करेगा अपने,
पास ही पाएगा,
हनुमान की किरपा से,
तू मौज उड़ाएगा,
मनाले महावीर को प्यारे,
जगाले तक़दीर को प्यारे।।
इनके हाथों सौंप दे,
अपनी जीवन नाव को,
इनके चरणों में कर अर्पण,
अपने मन के भाव को,
तुझे गले लगाए, बजरंगी,
दुःख दर्द मिटाए, बजरंगी,
इनकी दया से सियाराम के,
दर्शन पाएगा,
हनुमान की किरपा से,
तू मौज उड़ाएगा,
मनाले महावीर को प्यारे,
जगाले तक़दीर को प्यारे।।
जो भी चाहे मांग ले,
‘नरसिंह’ तू हनुमान से,
अतुलित बल के धाम है,
भरे पड़े है ज्ञान से,
तुझे ज्ञान सिखाए, बजरंगी,
तुझे प्रीत सिखाए, बजरंगी,
प्रेम की डोरी से बंधकर वो,
दौड़ा आएगा,
हनुमान की किरपा से,
तू मौज उड़ाएगा,
मनाले महावीर को प्यारे,
जगाले तक़दीर को प्यारे।।
राम दीवाने बजरंगी,
की महिमा गाएगा,
हनुमान की किरपा से,
तू मौज उड़ाएगा,
मनाले महावीर को प्यारे,
जगाले तक़दीर को प्यारे।।
- राम के बिना हनुमान अधूरे भजन लिरिक्स
- बाला सा थाने कोण सजाया जी भजन लिरिक्स
- प्यारे हनुमान बाला का घर है निराला भजन लिरिक्स
- श्री राम जहाँ होंगे हनुमान वहां होंगे भजन लिरिक्स
Watch Music Video Bhajan Song :