collection of Bollywood songs lyrics.
Rehnuma Song Lyrics Description From Movie- Blue
Lyrics Title: Rehnuma
Movie: Blue
Singers: Shreya Ghoshal, Sonu Nigam
Lyrics: Raqeeb Aalam
Music: A.R. Rahman
Music Company: T-Series.
रहनुमा Rehnuma Song Lyrics In Hindi:
हो फ़िदा ख़तम फनाह
मेरी चाहत में तू
जल जरा हाँ पिघल
जरा मेरी उल्फत में तू
लहर सी ये बाहें
ज़हर सी निगाहें, कातिल अदा
हो फ़िदा फनाह मैं फनाह हुवा
ख़तम फनाह मैं फनाह हुवा
मेरी चाहत में तू तेरी चाहत में
जल जरा हाँ पिघल जरा मेरी
उल्फत में तू मैं तेरी उल्फत में
लहर सी ये बाहें
ज़हर सी निगाहें,
कातिल अदा, कातिल अदा
तेरी पनाहों में तो जिन्दगानी,
शायद मिलेगी खुद को मिटाके
कीमत है तेरी वफाओं की क्या सुनो,
मार दे या प्यार दे जो भी हो हासिल
ना सहारा ना किनारा
किस्मत में ना कोई साहिल
रहनुमा, है तेरा समंदर,
मेहरबान, है तेरा समंदर
कारवां, है तेरा समंदर हमनवा
जुल्फों की कैद मुबारक तुझे हो,
पलकों में सो जा तू ग़म भुलाके
आशिक़ आवारा सांस ले जरा,
खौफ से या शौक से नाम ले तू मेरा
हो इनायत या क़यामत
हक़ होगा बस उसपर तेरा
रहनुमा, है तेरा समंदर,
मेहरबान, है तेरा समंदर
कारवां, है तेरा समंदर हमनवा
रहनुमा, है तेरा समंदर
मेहरबान, है तेरा समंदर
कारवां, है तेरा समंदर हमनवा
Blue Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Rehnuma: