रहता है मेरे साथ में
कोई साथ हो ना हो
चलता है मेरे साथ में
कोई साथ हो ना हो।।
दुनिया के झूठे साथ से
सच्चा है तेरा साथ
दुनिया बदलती रूप है
जैसे दिन और रात
अँधियारो में भी संग खड़ा
कोई संग हो ना हो
चलता है मेरे साथ में
कोई साथ हो ना हो।।
एक बार जो आया दर तेरे
थामा है तूने हाथ
पल में बदलता सांवरा
बिगड़े हुए हालात
परछाई बन के चल रहा
कोई और हो ना हो
चलता है मेरे साथ में
कोई साथ हो ना हो।।
लाखो करोडो भक्तो की
सुनता है मन की बात
अभिषेक के भी सांवरे
सर पे है तेरा हाथ
जब तू खड़ा है साथ में
कोई भी दुःख ना हो
चलता है मेरे साथ में
कोई साथ हो ना हो।।
रहता है मेरे साथ में
कोई साथ हो ना हो
चलता है मेरे साथ में
कोई साथ हो ना हो।।
- रहना सदा मेरे साथ साथ में भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- राधे गोविंद गोपाल रटते रहो श्याम लेंगे खबरिया कभी ना कभी
- कान्हा तेरी मुरली की जो धुन बज जाए भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- खाटू वाला खुद खाटू से तेरे लिए आएगा भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- आजा रे आजा रे मेरे श्याम सांवरे आजा रे कृष्ण भजन लिरिक्स
- मेरा श्याम बड़ा रंगीला भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- जिस पे तेरी नज़र हो उसको फिर क्या फिकर हो भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- मैं पतंग हूँ प्यारे तेरे हाथ है मेरी डोर भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- फुर्सत मिले तो सांवरे हमको भी देख ले भजन कृष्ण भजन लिरिक्स
- कहता तजुर्बा ये भक्तो का दरबार ये न्यारा लगता है कृष्ण भजन लिरि