collection of Punjabi songs lyrics.
Ye Ranjishein Song Lyrics Description From Album- Sunidhi Chauhan
Lyrics Title: Ye Ranjishein
Singers: Sunidhi Chauhan
Lyrics: Rajesh Manthan
Music: Shruti Rane
Music Company: SpotlampE.
ये रंजिशें Ye Ranjishein Song Lyrics In Hindi:
इश्क़ में लाज़िम है अपनी सब बालायें भेज दो
मैं खताएँ भेजती हूँ तुम सजाएँ भेज दो
ज़िंदगी ये बिन तुम्हारे है सितम जैसे कोई
जो मेरे हक़ में पढ़ीं हैं वो दुआएँ भेज दो
बारिशें हैं क्यूँ नैनों से ये बारिशें
पलकों से हैं क्यूँ नींदों की ये रंजिशें
नींदों की ना हो रंजिशें
दिलों पे ना हो बंदिशें
ज़रा जो करम हो तेरा
मुकम्मल हो इश्क़ मेरा
कर ले क़ुबूल दिल की दुआ
ज़रा जो करम हो तेरा
मुकम्मल हो इश्क़ मेरा
कर ले क़ुबूल दिल की दुआ
ये दुआ.. ये दुआ..
बेज़ुबान हैं क्यूँ जाने क्यूँ पल बेज़ुबान
किस तरह से हों बातें ये दिल की बयाँ
बेज़ुबान हैं क्यूँ जाने क्यूँ पल बेज़ुबान
किस तरह से हों बातें ये दिल की बयाँ
वादों के सीरे थाम के
चलूँ मैं तेरे रास्ते
ज़रा जो करम हो तेरा
मुकम्मल हो इश्क़ मेरा
कर ले क़ुबूल दिल की दुआ
ये दुआ.. ये दुआ..
बारिशें हैं क्यूँ नैनों से ये बारिशें
पलकों से हैं क्यूँ नींदों की ये रंजिशें
Other Song Lyrics
Official Music Video of Ye Ranjishein: