ये माँ अंजनी का लाला,
है लाल लंगोटे वाला,
अरे ये मां अंजनी का लाला,
है लाल लंगोटे वाला,
बजरंग बड़े हितकारी,
बलकारी ब्रम्हचारी जाऊं वारी,
बजरंग बड़े हितकारी,
श्री राम नाम मतवाला,
ये मां अंजनी का लाला,
है लाल लंगोटे वाला।।
शंकर सुवन तुमको नमन,
सुमिरन भजन नित तेरा करू,
लागी लगन तरसे नयन,
दर्शन दो सर चौखट पे धरु,
मेरा तन मन धन सब अर्पण
मैं रटु तुम्हारी माला,
यें मां अंजनी का लाला,
है लाल लंगोटे वाला।।
साकार हो निराकार हो,
मैने सुना आप दातार हो,
तेज गति हो बाल यति,
हो शुद्ध मति बल के भंडार हो,
नाम है मंगल कारी,
जय हो भक्तो का रखवाला,
यें माँ अंजनी का लाला,
है लाल लंगोटे वाला।।
ये मां अंजनी का लाला,
है लाल लंगोटे वाला,
अरे ये माँ अंजनी का लाला,
है लाल लंगोटे वाला,
बजरंग बड़े हितकारी,
बलकारी ब्रम्हचारी जाऊं वारी
बजरंग बड़े हितकारी,
श्री राम मतवाला,
ये मां अंजनी का लाला,
है लाल लंगोटे वाला।।
- महावीर बनके रणधीर बनके चले आना बजरंगी चले आना भजन लिरिक्स
- लाओ लाओ हनुमान संजीवनी भजन लिरिक्स
- बजरंगी तुम बलकारी संकट मोचन अवतारी भजन लिरिक्स
- जिनके मन में बसे श्री राम जी अनूप जलोटा भजन लिरिक्स