collection of Bollywood songs lyrics.
Ye Pal Song Lyrics Description From Movie- Aasma
Lyrics Title: Ye Pal
Movie: Aasma
Singers: KK, Shaan, Mahalaksmi
Lyrics: Shahab Allahabadi
Music: Mohammed Afsar, Sajid Ali
Music Company: Times Music.
ये पल Ye Pal Song Lyrics In Hindi:
गुज़रेगा ये पल
गुज़रेगा ये पल
गुज़रेगा ये पल
गुज़रेगा ये पल
गुज़रेगा ये पल
गुज़रेगा ये पल
ओ हो..
गुज़रेगा ये पल
गुज़रेगा..ये पल
ऐसा लम्हा था
के मन करता था
जीलूँ मैं बार बार
आनेवाला कल ना जाने
किसपल ले जाता है कहाँ
है किसने जाना
अब क्या अफ़साना
लिखता है आसमा
करले थोड़ा इंतज़ार
जाए ना तू फिसल
गुज़रेगा ये पल
इतना क्यों है बेकरार
कल की ही फिकर
गुज़रेगा..ये पल
अच्छा लगता है
चाहे सपना है
परवाह नहीं है यार
पर मैं दीवाना
ये भी ना जाना
है जीना तो एक बार
दिल तोड़े सारे
पर सुनले प्यारे
सब चलता है यहां
करले थोड़ा इंतज़ार
जाए ना तू फिसल
गुज़रेगा ये पल
इतना क्यों है बेकरार
कल की ही फिकर
गुज़रेगा..ये पल
इस जहां से उस जहां तक
इस ज़मीं से आसमां तक
हो..
ढूँढ़ते मंज़िल को हर कदम
ना मिली..
तू फिर लेंगे जनम
हो…
गुज़रेगा ये पल
गुज़रेगा ये पल
गुज़रेगा ये पल
ओ हो..
गुज़रेगा ये पल
गुज़रेगा ये पल
गुज़रेगा ये पल
गुज़रेगा..ये पल
करले थोड़ा इंतज़ार
जाए ना तू फिसल
गुज़रेगा ये पल
इतना क्यों है बेकरार
कल की ही फिकर
गुज़रेगा..ये पल
Aasma Movie Other Song Lyrics :
Official Music Video of Ye Pal:
Pingback: Bollywood New Songs Lyrics Amazing - Fb-site.com